नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात MP मेट्रो और बॉम्बे हाईकोर्ट में निकली वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानेंगे ऑस्कर 2025 में नॉमिनेट हुई फिल्म ‘अनुजा’ के बारे में। साथ ही, टॉप स्टोरीज में बात JEE मेन्स एग्जाम के बदले सेंटर्स की। करेंट अफेयर्स 1. प्रियंका चोपड़ा-गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ की ऑस्कर में एंट्री फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ‘अनुजा’ को ऑस्कर 2025 में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। ये हिंदी भाषा में बनी एक अमेरिकन फिल्म है। इसे एडम जे. ग्रेव्स ने डायरेक्ट किया है और इसका वर्ल्ड प्रीमियर 24वें डेडसेंटर फिल्म फेस्टिवल में 8 जून, 2024 को हुआ था। 2. माइकल मार्टिन दूसरी बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री बने 23 जनवरी को माइकल मार्टिन को दूसरे कार्यकाल के लिए आयरलैंड गणराज्य के प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया। आयरलैंड में 29 नवंबर, 2024 को हुए चुनाव में माइकल मार्टिन की पार्टी ‘फियाना फेल’ ने 174 सीट में से 48 और ‘फाइन गाएल’ ने 38 सीट पर जीत दर्ज की थी, जो पूर्ण बहुमत से कम था। मार्टिन अब एक गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे, जिसमें फियाना फेल उसके लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी फाइन गेल और स्वतंत्र सांसद शामिल होंगे। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. मप्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में 10वीं पास के लिए भर्ती मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 28 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत सुपरवाइजर, मेंटेनर, असिस्टेंट स्टोर, असिस्टेंट ह्यूमन रिसोर्स और असिस्टेंट फाइनेंस के पदों पर पोस्टिंग की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mpmetrorail.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पद के अनुसार 10वीं पास, 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा, 2 साल का आईटीआई डिप्लोमा एज लिमिट : सैलरी : 25,000 – 1,10,000 रुपए सिलेक्शन प्रोसेस : इंटरव्यू बेसिस पर 2. बॉम्बे हाईकोर्ट में क्लर्क के 129 पदों पर भर्ती बॉम्बे हाईकोर्ट (BHC) ने क्लर्क के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bhc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. JEE मेन्स प्रयागराज का सेंटर बदला नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन्स 2025 सेशन-1 के लिए प्रयागराज एग्जाम सेंटर पर 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा का सेंटर अब वाराणसी कर दिया गया है। 23 जनवरी 2025 को नोटिस जारी कर आयोग ने इसकी जानकारी दी। आयोग ने कहा कि कई कैंडिडेट्स ने शिकायत की थी कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के कारण उनके लिए प्रयागराज एग्जाम सेंटर पर जाना असंभव हो गया है। इसलिए सेंटर को बदल दिया जाए। 2. BPSC 70वीं CCE रिजल्ट जारी, 21,521 कैंडिडेट्स क्वालिफाई हुए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं CCE प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। BPSC 70वीं CCE (प्रीलिम्स) परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को हुई थी। पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर पेपर देने वाले 12,000 कैंडिडेट्स के लिए 4 जनवरी को री-एग्जाम करवाया गया था। ऐसे देखें BPSC 70वीं प्रीलिम्स रिजल्ट ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
No tags for this post.