सर्दियों में अक्सर कंबल में नमी पैदा हो जाती है और धूप न निकलने की वजह से कंबल सूख भी नहीं पाते हैं। आइए कंबल को साफ करने और सुखाने के कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं।
सर्दियों में नहीं सूख पाता है कंबल, तो पानी-धूप के बिना धूल और नमी हटाने के लिए अपनाएं ये तरीके
