FIITJEE कोचिंग देश के 5 राज्यों में बंद:बिना नोटिस सेंटर्स पर ताले लगाकर भागे; 2-3 लाख तक एडवांस फीस वसूल चुके थे

FIITJEE कोचिंग देश के 5 राज्यों में बंद:बिना नोटिस सेंटर्स पर ताले लगाकर भागे; 2-3 लाख तक एडवांस फीस वसूल चुके थे

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के 5 राज्यों में कोचिंग इंस्टीट्यूट FIITJEE ने अपने एग्‍जाम सेंटर अचानक बंद कर दिए गए हैं। कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले सैकड़ों स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। FIITJEE, जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी IIT-JEE एग्जाम की तैयारी कराने वाला एक जाना माना इंस्टीट्यूट है। जिन शहरों में ये सेंटर बंद हुए हैं, वहां पेरेंट्स के पहुंचने से पहले ही संचालक ताला लगाकर भाग चुके थे। कई पेरेंट्स का कहना है कि वो लाखों की एडवांस फीस जमा कर चुके हैं। बावजूद इसके, बिना क‍िसी अर्ली नोटिस के कोचिंग संस्‍थान ताला लटकाकर भाग गए। एक साल से टीचर्स को नहीं मिल पा रही थी सैलरी जानकारी के अनुसार, FITJEE इंस्‍टीट्यूट के टीचर्स को लंबे समय से सैलरी नहीं मिल पा रही थी। भोपाल सेंटर एक टीचर के. के. पांडेय ने हमें बताया, ‘कंपनी बीते 1 साल से टीचर्स को सैलरी नहीं दे पा रही थी। हमें यही कहा जाता था कि जल्‍द ही सब ठीक हो जाएगा। पूरे साल में 3-4 महीने ही सैलरी आई। जब टीचर्स के सब्र का बांध टूट गया तो कई सेंटर्स के टीचर्स ने मास रिजाइन कर दिया। इसके चलते इंस्टिट्यूट रातों-रात बंद हो गए।’ ‘पेरेंट्स धमकियां दे रहे हैं, हम खुद सैलरी के इंतजार में हैं’ के के पांडेय ने कहा, ‘कोचिंग बंद होने पर कई पेरेंट्स ने टीचर्स और फैकल्‍टी को कॉन्‍टैक्‍ट करने की कोशिश की। अब जब उन्‍हें कोई नहीं मिला तो कई पेरेंट्स मुझे ही फोन करके गालियां देते हैं। कई तो धमकाते हैं। मगर क्‍या करें, हम तो खुद एक साल से बिना सैलरी के कंपनी से जुड़े थे।’ वेस्ट यूपी में पूरे साल की फीस लेकर बंद की कोचिंग वेस्ट यूपी के तीन सेंटर नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा वाराणसी और लखनऊ में भी FITJEE के सेंटर बंद हो गए हैं। बिना किसी नोटिस के कोचिंग संचालक सेंटर पर ताले लगाकर गायब हो गए। इनमें कई पेरेंट्स 2 से 3 लाख एडवांस फीस भी जमा कर चुके थे। ‘लोन लेकर फीस भरी, अब कोचिंग ही गायब’ नोएडा के एक पेरेंट ने बताया कि FITJEE की फीस अन्‍य इंस्टिट्यूट्स से बहुत ज्‍यादा थी। ऐसे में लोन लेकर फीस भरी थी। जब देश के कई राज्‍यों में इंस्टिट्यूट बंद होने लगे तो उन्‍होंने कोचिंग जाकर बात की। कहा कि या तो कोर्स जल्‍दी पूरी कराया जाए या फीस वाप‍िस की जाए। ऐसे में उन्‍हें भरोसा दिलाया गया कि नोएडा कैंपस में ऐसा नहीं होगा। मगर कुछ दिन बाद ही कोचिंग बंद हो गई। महाराष्‍ट्र में 300 से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स वाला सेंटर बंद महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी चिंचवड में जुलाई 2024 में भी सेंटर बंद किया गया था। इसमें सेंटर हेड राजेश कर्ण ने एक अनऑफिशियल मीटिंग कर बताया था कि कोचिंग के पास स्टाफ को सैलरी देने और सेंटर का किराया चुकाने के भी पैसे नहीं है। इन दोनों सेंटर्स पर 300 से ज्यादा बच्चे पढ़ते थे। दिल्‍ली में दर्ज की गई FIR दिल्‍ली के लक्ष्‍मीनगर इलाके में जब इंस्‍टीट्यूट बंद हुआ तो पेरेंट्स ने इसके खिलाफ हंगामा कर दिया। पेरेंट्स ने कोचिंग सेंटर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। FIR के मुताबिक, पेरेंट्स का कहना है कि इंस्टीट्यूट के अचानक बंद होने से उनके बच्चों की पढ़ाई खतरे में पड़ गई है। साथ ही कोचिंग ने फीस लौटाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। भोपाल में दिसंबर में ही बंद हुआ सेंटर 16 दिसंबर को फिटजी कोचिंग के 25 से ज्यादा स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने हंगामा किया था। एमपी नगर थाने में शिकायत की थी। उन्होंने कोचिंग संचालक के खिलाफ फीस के रुपए हड़पने के आरोप लगाए थे। साथ ही एडवांस के तौर पर जमा की गई फीस वापसी की मांग भी रखी थी। इसके बाद पुलिस ने कोचिंग स्टाफ को पक्ष रखने के लिए बुलाया था। फिटजी (FIITJEE) कोचिंग के डायरेक्टर समेत 4 लोगों पर भोपाल के एमपी नगर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई थी। इंदौर सेंटर बंद होने के बाद भी दिया गया आश्वासन
इंदौर में फिटजी का एक सेंटर पहले ही बंद हो चुका है। इसके बावजूद भोपाल सेंटर ने पेरेंट्स को भरोसा दिलाया गया था कि क्लासेज सही ढंग से चलेंगी। इस आश्वासन के बाद पेरेंट्स ने 10 सितंबर को क्लास 11वीं और 12वीं की फीस भी जमा कर दी। पटना के कंकड़बाग में एडवांस फीस दे चुके थे स्‍टूडेंट्स इसी तरह पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में स्टूडेंट्स को बिना सूचना दिए FIITJEE कोचिंग सेंटर अचानक बंद कर दिया गया। जिससे JEE मेन्स की तैयारी कर रहे करीब 200 छात्र परेशान हैं। कई बच्चों ने तो 3 से 4 लाख रुपए एडमिशन के टाइम ही जमा करा दिए थे। दिल्ली की FITJEE कोचिंग की भोपाल ब्रांच मे करीब 700 स्टूडेंट्स के एडमिशन है। प्रति स्टूडेंट डेढ़ से 3 लाख रुपए फीस ली जाती है। उधर, ये मामला भोपाल कलेक्टर तक भी पहुंचा है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोचिंग सेंटर पर एक्शन लिया जाएगा। बच्चों की फीस वापस कराने के प्रयास करेंगे। नोएडा FIITJEE कोचिंग सेंटर में इनरोल क्लास 10वीं स्टूडेंट्स के पेरेंट्स पराग गुप्ता ने कहा, ‘हम दो साल से FIITJEE से जुड़े हुए हैं। मेरी बेटी क्लास 9वीं में कोचिंग सेंटर में शामिल हुई और फिर क्लास 11वीं के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम में भी शामिल हुई… मैंने पहले ही किश्त में 80,000 रुपए दिए थे। हम सभी पेरेंट्स बच्चों के भविष्य के बारे में चिंतित हैं।’ दूसरे कोचिंग सेंटर में भी मर्ज हुआ FIITJEE मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार 22 जनवरी को दिल्ली FITJEE कोचिंग सेंटर से स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को एक मेल भेजा गया। इसमें लिखा था कि अब यह इंस्टीट्यूट किसी दूसरे कोचिंग सेंटर में मर्ज हो गया है और आपका बच्चा उसमें आसानी से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकता है। वाराणसी के महमूरगंज में FITJEE का सेंटर था जिसे 10 जनवरी को ही आकाश ने टेकओवर कर लिया है। इसका एक लेटर भी जारी किया गया है, जिसमें अभिभावकों को भी सहयोग करने को कहा गया है। यहां से अभी किसी तरह के प्रोटेस्ट की जानकारी नहीं आई है। दिल्ली सेक्टर 62 में पेरेंट्स जिनके बच्चे इस इंस्टीट्यूट में पढ़ रहे हैं, उन्होंने इसके खिलाफ FIR दर्ज करवाई हैं। इस FIR के मुताबिक, पैरेंट्स का कहना है कि इंस्टीट्यूट के अचानक बंद होने से उनके बच्चों की पढ़ाई खतरे में पड़ गई है। इसमें कई सेंटर्स में ये आरोप लगाया गया है कि कोचिंग सेंटर्स के टीचर्स को सैलरी नहीं दी गई है। 95 % स्टूडेंट्स की एडवांस फीस कोचिंग सेंटर के पास 21 जनवरी को मेरठ में भी पेरेंट्स ने इसकी शिकायत की थी। पेरेंट्स ने कहा कि FITJEE ने अचानक बिना किसी प्री इंफॉर्मेशन के सेंटर शटडाउन कर दिया है। इसके कारण स्टूडेंट्स की पढ़ाई अधर में अटक गई है। दो साल की एडवांस फीस लेकर संस्थान ने अचानक सेंटर बंद कर दिया। पेरेंट्स ने बताया कि 95 प्रतिशत छात्रों की एडवांस फीस जमा है। जबकि कोर्स अभी सिर्फ 40 प्रतिशत तक ही हुआ है। मेरठ में 400 स्टूडेंट्स, नोएडा में 2000 स्टूडेंट्स, भोपाल में 700 स्टूडेंट्स, पटना में 200 स्टूडेंट्स पढ़ रहे थे। 1992 में आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र डीके गोयल ने FITJEE की शुरुआत की थी। यह संस्थान इंजीनियरिंग और विज्ञान की परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए मशहूर था। ये खबर भी पढ़ें… JEE मेन्स प्रयागराज का सेंटर बदला: अब वाराणसी होगा एग्‍जाम सेंटर; 28 से 30 जनवरी तक होगी परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन्स 2025 सेशन-1 के लिए प्रयागराज एग्जाम सेंटर पर 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को होने वाली परीक्षा का सेंटर अब वाराणसी कर दिया गया है। 23 जनवरी 2025 को नोटिस जारी कर आयोग ने इसकी जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें. BPSC 70वीं CCE रिजल्ट जारी: 21,521 कैंडिडेट्स क्‍वालिफाई हुए; आयोग ने धरना प्रदर्शन, विवादों के बीच नतीजे जारी किए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं CCE प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी हो गया है। ये एग्जाम 4 जनवरी, 2025 को दोबारा हुआ था। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें.

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *