डोनाल्ड ट्रंप ने गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर आधिकारिक रूप से “गल्फ ऑफ अमेरिका” कर दिया है। इसके अलावा अलास्का में स्थित माउंट डेनाली का नाम भी माउंट मकेन्ली कर दिया गया है। इनके नाम बदलने का ऐलान ट्रंप ने पहले अपने चुनावी वादे में किया था। आज की अन्य बड़ी खबरें… महाराष्ट्र में पब्लिक ट्रांसपोर्ट महंगा हुआ, MSRTC के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी महाराष्ट्र सरकार ने राज्य सड़क परिवहन की बसों, ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ाए जाने को मंजूरी दी है। इसके मुताबिक राज्य परिवहन के बसों का बढ़ा हुआ किराया आज (24 जनवरी) से लागू होगा। वहीं, टैक्सी और ऑटो के किराए में 1 जनवरी से बढ़ोतरी होगी। दरअसल, महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (MSRTC) ने किराया बढ़ाने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को प्रस्ताव दिया था।
No tags for this post.