iPhone 17 के डिजाइन में होगा बदलाव? मिल सकता है नया कैमरा मॉड्यूल, लीक हुई फोटो

iPhone 17 के डिजाइन में होगा बदलाव? मिल सकता है नया कैमरा मॉड्यूल, लीक हुई फोटो

Apple iPhone 17: प्रीमियम डिवाइस मेकर एप्पल (Apple) हर साल सितंबर और अक्टूबर में अपनी लेटेस्ट आईफोन (iPhone) सीरीज को लॉन्च करता है। इसी के मद्देनजर इस साल भी उम्मीद की जा रही है 2025 के अंत तक iPhone 17 सीरीज को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, लॉन्चिंग में अभी काफी टाइम है, लेकिन अपकमिंग सीरीज की डिटेल्स सामने आने लगी है। हाल ही में इंटरनेट पर इसकी डिजाइन डिटेल्स लीक हो गई। चलिए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में।

iPhone 17 सीरीज में इन मॉडल्स की एंट्री?

लीक हुई जानकरी के मुताबिक,अपकमिंग iPhone 17 सीरीज में बेस, प्रो और मैक्स वेरिएंट के साथ एक नया स्लिम वेरिएंट भी लाया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि, एप्पल ने पिछले कुछ समय से iPhone के हार्डवेयर डिजाइन में कुछ खास चेंजेस नहीं किए हैं। लेकिन ऐसा माना जा कंपनी अब iPhone 17 सीरीज में कई बड़े बदलाव कर सकती है।

यह भी पढ़ेंJio और Airtel के बाद Vodafone Idea ने भी पेश किया सिर्फ कॉलिंग और SMS वाला प्लान, जानें कीमत और फायदे

कैमरा मॉड्यूल में हो सकता है बड़ा बदलाव

लीक हुई जानकारी के मुताबिक, iPhone 17 में इस बार कैमरा मॉड्यूल में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। टिप्स्टर Majin Bu (@MajinBuOfficial) ने X (पहले ट्विटर) हैंडल पर iPhone 17 के बैक पैनल का डिजाइन शेयर किया है, जिसमें वाइजर स्टाइल कैमरा यूनिट को देखा जा सकता है, जो मौजूदा सीरीज से बिल्कुल अलग है।

Google Pixel जैसा कैमरा डिजाइन

इंटरनेट पर लीक हुई तस्वीर को देखकर आपके जहन में गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन की डिजाइन सामने आएगी। फोटो में iPhone के टॉप पर पिल शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है, जिसमें एक बड़ा सिंगल कैमरा कटआउट है। यह डिजाइन iPhone 16 के बेस वेरिएंट के वर्टिकल कैमरा डिजाइन से डिफरेंट है। लोगों को उम्मीद है की एप्पल अपनी अपकमिंग 17 सीरीज के डिजाइन में बड़े बदलाव कर सकती है।

यह भी पढ़ें– Airtel के बाद Jio ने भी लॉन्च किए वॉयस और SMS-ओनली प्लान्स, देखें कीमत और बेनिफिट्स

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *