CG Election 2025: कांग्रेस ने देर रात जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, रायपुर से दीप्ति तो बिलासपुर से प्रमोद को टिकट… यहां देखें पूरी List

CG Election 2025: कांग्रेस ने देर रात जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, रायपुर से दीप्ति तो बिलासपुर से प्रमोद को टिकट… यहां देखें पूरी List

CG Election 2025: छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। जहां बीजेपी और कांग्रेस की चुनाव कमेटी लगातार बैठकें कर रही हैं। इसी के साथ ही नामांकन प्रक्रिया के लिए कुछ ही समय बाकी हैं। ऐसे में दावेदारों की धड़कनें तेज होती जा रही है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।

बता दें कि लिस्ट में 10 महापौर, 40 नगर पालिका और और 114 नगर पंचायत के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। रायपुर से दीप्ति प्रमोद दुबे, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू, राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी और बिलासपुर से प्रमोद नायक का नाम फाइनल किया गया है। जबकि जगदलपुर से मलकित सिंह गैदू चुनाव लड़ेंगे।

नगर निगम के प्रत्याशियों की सूची

जगदलपुर (सामान्य): मलकित सिंह गैदू
चिरमिरी (सामान्य): डॉ. विनय जायसवाल
अंबिकापुर (अजजा): अजय तिर्की
रायपुर (अजजा): जानकी काटजू
कोरबा (महिला): उषा तिवारी
बिलासपुर (अजिव): प्रमोद नायक
धमतरी (सामान्य): विजय गोलछा
रायपुर (महिला): दीप्ति प्रमोद दुबे
दुर्ग (महिला): प्रेमलता पोषण साहू
राजनांदगांव (सामान्य): निखिल द्विवेदी

यह भी पढ़े: CG Election 2025: BJP ने जारी की सूची.. बिलासपुर, राजनांदगांव समेत कई जिलों के मेयर, अध्यक्ष, पार्षद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान, देखें

CG Election 2025: महत्वपूर्ण बैठक में हुआ फैसला

रविवार रात कांग्रेस के राजीव भवन में आयोजित बैठक में प्रत्याशियों के नाम तय किए गए। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट ने की। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। प्रत्याशियों की सूची तैयार होने में रात के ढाई बज गए, और इसे सुबह साढ़े चार बजे जारी किया गया। जिसमें नगर निगम महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों की लिस्ट जारी की गई है।

यहां देखें पूरी List

CG Election 2025: कांग्रेस ने देर रात जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, रायपुर से दीप्ति तो बिलासपुर से प्रमोद को टिकट… यहां देखें पूरी List
CG Election 2025: कांग्रेस ने देर रात जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, रायपुर से दीप्ति तो बिलासपुर से प्रमोद को टिकट… यहां देखें पूरी List
CG Mayor Congress Candidate List: कांग्रेस ने देर रात जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, रायपुर से दीप्ति तो बिलासपुर से प्रमोद को टिकट… यहां देखें पूरी List
CG Mayor Congress Candidate List: कांग्रेस ने देर रात जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, रायपुर से दीप्ति तो बिलासपुर से प्रमोद को टिकट… यहां देखें पूरी List
CG Mayor Congress Candidate List: कांग्रेस ने देर रात जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, रायपुर से दीप्ति तो बिलासपुर से प्रमोद को टिकट… यहां देखें पूरी List
CG Mayor Congress Candidate List: कांग्रेस ने देर रात जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, रायपुर से दीप्ति तो बिलासपुर से प्रमोद को टिकट… यहां देखें पूरी List

आज आएगी वार्डों की लिस्ट

देर रात तक कार्यकर्ता पूरी लिस्ट का इंतजार करते रहे लेकिन अभी केवल नगर निगम महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों की ही लिस्ट जारी की गई है। वार्ड पार्षदों की सूची अभी नहीं आई है। आज वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों के नामों का भी ऐलान हो जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने किया जीत का दावा

इधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इन चुनावों में नगरीय और पंचायत दोनों जगह कांग्रेस चुनाव जीतेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस इन स्थानीय निकाय के चुनावों में न सिर्फ अपनी पिछली जीत दोहराएगी,अबकी बार और भी ज्यादा पंचायत, निकाय क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीत कर आएंगे।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *