Suryakumar Yadav Record At Rajkot: राजकोट में अब तक खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सूर्य कुमार यादव ही एक मात्र भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने शतक लगाया है।
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज रोमांचक दौर में प्रवेश कर चुकी है। भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 मैच में 7 विकेट और दूसरे मैच में 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। ऐसे में भारतीय टीम जब मंगलवार को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर लगातार तीसरी जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी, वहीं इसके उलट मेहमान टीम अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए सूर्य कुमार यादव एंड कंपनी पर पलटवार कर जीत दर्ज करना चाहेगी।
वैसे देखा जाए तो अब तक हुए दो मुकाबलों में धुंआधार बल्लेबाजी देखने को मिली है, लेकिन दोनों ही टीमों का कोई भी खिलाड़ी शतक नहीं ठोक सका है। राजकोट में 28 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है। ऐसे में आइए उन दो क्रिकेटरों पर डालते हैं, जिन्होंने राजकोट में इस फार्मेट में शानदार शतक ठोका है।
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: ऐसा हुआ तो हर्षित राणा की टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री
सूर्यकुमार यादव-
T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव राजकोट में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 में यह कारनामा श्रीलंका के खिलाफ किया था उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का ही कमाल था कि भारतीय टीम ने श्रीलंका पर शानदार जीत दर्ज की थी। सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक की बदौलत भारत ने यहां श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में श्रीलंका 16.4 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई थी। भारत ने यह मुकाबला 91 रन से जीता था। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 51 गेंद में 112 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 7 चौक और 9 छक्के लगाए थे।
वैसे अगर इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पिछले दो मुकाबलों पर नजर डालें तो सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बल्ले से अच्छा नहीं रहा है। कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में वह जहां खाता भी नहीं खोल सके थे, वहीं चेन्नई में वह महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान से राजकोट में एक बार फिर बड़ी पारी खेलने का दबाव होगा।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग-11
भारतीय क्रिकेट प्रशंसक भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि आखिरी बार उन्होंने अर्द्धशतकीय पारी पिछले साल अक्टूबर में हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। उस मैच में उन्होंने 35 गेंद में 8 चौके और 5 छक्के संग शानदार 75 रन बनाए थे। उसके बाद से सूर्यकुमार यादव ने कुल छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और कुल 38 रन ही बना पाए हैं।
कॉलिन मुनरो-
राजकोट में न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने यह कारनामा नवंबर 2017 को भारत के खिलाफ किया था। कॉलिन मुनरो के धमाकेदार शतक से न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 156 रन बना सकी। भारत को इस मुकाबले में 40 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। कॉलिन मुनरो ने इस मैच में 58 गेंद में सात चौके और सात छक्के संग नाबाद 109 रन की पारी खेली थी।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.