ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर भड़के बाबा रामदेव! बोले- किसी को भी मुंडी पकड़कर…

ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर भड़के बाबा रामदेव! बोले- किसी को भी मुंडी पकड़कर…

Baba Ramdev React Mamta Kulkarni: प्रयागराज के महाकुंभ में बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दे डाली है। रामदेव ने इस पर स्पष्ट रूप से कहा कि असली कुंभ ये नहीं है कि जहां केवल इस तरह संत बना जा रहा है।किसी के भी नाम के आगे बाबा जोड़ देना गलत है। वहीं रील्स के जरिए कुंभ में फैलाई जा रही फूहड़ता पर भी बाबा ने नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव के बयान से तहलका मच गया है। हर कोई हैरान हो रहा कि जहां एक तरफ लोग ममता कुलकर्णी को लेकर खुश हो रहे हैं तो कई उनके महामंडलेश्वर बनने पर सवाल उठा रहे हैं।

बाबा रामदेव ने ममता कुलकर्णी पर दिया बयान (Baba Ramdev React Mamta Kulkarni)

144 साल बाद आए महाकुंभ में इन दिनों करोडों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ पहुंचीं थी। जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही गृहस्थ जीवन से संन्यास की घोषणा कर दी। जिसके बाद उनको किन्नर अखाड़ा का महामंडलेश्वर बनाया गाय। इसके बाद से ही विवाद छिड़ गया है। अब बाबा रामदेव ने भी इस पर भड़क गए है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, कुछ महामंडलेश्वर बन गए हैं, किसी के भी नाम के आगे बाबा जोड़ देना। किसी भी प्रकार के ओछी हरकतों को, रील्स को कुंभ के नामपर लोगों तक पहुंचाना ठीक नहीं है। असली कुंभ यह है कि जहां मनुष्यता से देवत्व में, ऋषित्व में, ब्रह्मत्व में आरोहण पाया जाता है।

रामदेव ने बताई महामंडलेश्वर की महत्वपूर्णता (Mamta Kulkarni mahamandaleshwar)

रामदेव ने आगे कहा, “एक है सनातन को महसूस करना, सनातन को जीना और सनातन को बढ़ाना। एक है मात्र सनातन के नाम पर कुछ छिछोरे शब्द कह देना, इतना सनातन नहीं है। सनातन तो वह शाश्वत सत्य है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता। एक दिन में कोई संतत्व को उपलब्ध नहीं हो सकता। उसके लिए वर्षों की साधना लगती है। हम लोगों को इस साधुता को पाने में 50-50 वर्षों का तप लगा है। इसको संतत्व कहते हैं। साधु होना बड़ी बात है। महामंडलेश्वर होना तो बहुत बड़ा तत्व है। आजकल मैं देख रहा हूं कि किसी की भी मुंडी पकड़कर महामंडलेश्वर बना दिया। ऐसा नहीं होना चाहिए। आपको बताते चलें कि, इससे पहले मशहूर कथा वाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *