CG Election 2025: नक्सल क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराना चुनौती! कड़ी सुरक्षा के बीच डाले जाएंगे वोट, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया

CG Election 2025: नक्सल क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव कराना चुनौती! कड़ी सुरक्षा के बीच डाले जाएंगे वोट, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया

CG Election 2025: बस्तर में लगातार मुहंकी खा रहे नक्सलियों के निशाने पर जनप्रतिनिधि हो सकते हैं। ऐसे में बस्तर में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कराना प्रशासन के लिए चुनौती हो सकती है। इसलिए निर्वाचन आयोग ने साफ कह दिया है कि बस्तर में कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव होंगे और इसके लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती भी होगी।

यह बातें प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कही है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपरेंट और सुरक्षित चुनाव कराने की जिम्मेदारी है और बस्तर में यह एक चुनौती बन जाती है। लेकिन इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इधर कई वार्ड में ईवीएम व अन्य प्रपत्र के बारे में जानकारी दी जा रही है।

मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्था

बस्तर में पिछले सालों की तुलना में वर्तमान में बेहतर स्थिति है, इस बार कोशिश की गई है कि नक्सल प्रभावित जिलों के अंदरूनी इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को मतदान करने के लिए ज्यादा दूरी तय न करना पड़े। इसके लिए कई मतदान केंद्रो को शिफ्ट भी किया गया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो के मतदान केंद्रों में मतदाताओ की सुविधा के लिए भी खास ध्यान रखा जा रहा है। आयोग की तरफ से इस बार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: CG Election 2025: भाजपा ने 14 बागी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, देखें List

प्रवास के दौरान मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह मंगलवार को अपने एक दिवसीय प्रवास पर जगदलपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने नक्सल प्रभावित सुकमा और बस्तर जिले का दौरा किया और यहां पर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने के साथ ही मतदान केंद्रों और काउंटिंग हाल का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की।

जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए खास निर्देश

मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि बस्तर संभाग नक्सल प्रभावित क्षेत्र है और यहां शांतिपूर्ण चुनाव कराना आयोग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इस वजह से उन्होंने चुनाव से पहले सारी तैयारियो का जायजा ले लिया है। साथ ही अंदरूनी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार -प्रसार के दौरान जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए पुलिस के आला अधिकारियों को खास निर्देश दिए हैं।

इसके अलावा मुख्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने कहा कि बस्तर में चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्र से अतिरिक्त फोर्स की मांग की गई है। साथ ही इस बार भी अंदरुनी इलाको के मतदान केंद्रों तक मतदान दल और फोर्स को पहुचाने के लिए इस चुनाव में भी हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *