Bihar Board Dress Code New Rule: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए एक नया ड्रेस कोड लागू किया है। इसके तहत 6 से 15 फरवरी की बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र शूज पहनकर नहीं आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इन 5 स्मार्ट ट्रिक की मदद से ला सकते हैं Passing Marks से कईं ज्यादा | Exam Tips
इससे पहले बोर्ड ने जूते-मोजे को दी थी अनुमति
सबसे पहले जब बोर्ड की ओर से ड्रेस कोड को लेकर नोटिस जारी किया गया था तो उसमें कहा गया था कि परीक्षा केंद्र पर शूज पहन कर आने वाले छात्रों को इंट्री नहीं मिलेगी। हालांकि, बोर्ड के इस दिशा-निर्देश की आलोचना हुई क्योंकि बिहार में काफी ठंड पड़ रही है। ऐसे में बोर्ड को नियमों में संशोधन करना पड़ा, जिसके बाद बोर्ड ने जूते मोजे पहनकर आने की छूट दी थी। वहीं अब मौसम में सुधार को देखते हुए एक बार फिर बोर्ड ने जूते और मोजे को 6-15 फरवरी की परीक्षा के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।
यह भी पढ़ें- सिर्फ कोचिंग ही नहीं ये यूनिवर्सिटी भी है Kota की पहचान
बोर्ड ने जारी किया नोटिस
बीएसईबी ने X पर लिखा, “इसके द्वारा सूचित किया जाता है कि मौसम में सुधार को देखते हुए, 06.02.2025 से 15.02.2025 तक आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में जूते और मोजे पहनना सख्त वर्जित होगा, अन्यथा उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
यह भी पढ़ें- इस राज्य में 5 फरवरी को स्कूलों में रहेगी छुट्टी, यहां देखें कारण
1 फरवरी से शुरू है परीक्षा
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 फरवरी से बिहार बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेंगी। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 फरवरी 2025 से शुरू होकर 15 फरवरी 2025 तक चलेंगी। बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1, 4, 5, 6, 7, 8, 10, 11,13 और 15 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
No tags for this post.