IND vs ENG 1st ODI: नागपुर में गेंदबाजों को जमकर धुनते हैं ये दो भारतीय स्टार बल्‍लेबाज, आज भी करेंगे कमाल!

IND vs ENG 1st ODI: नागपुर में गेंदबाजों को जमकर धुनते हैं ये दो भारतीय स्टार बल्‍लेबाज, आज भी करेंगे कमाल!

Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज 6 फरवरी नागपुर में खेला जाएगा। जहां भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्‍ला खूब चलता है। आज भी उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्‍मीद है। 

Rohit Sharma and Virat Kohli Batting Record at Nagpur: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद आज गुरुवार 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच आज दोपहर 1.30 बजे से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना संजो रही टीम इंडिया और भारतीय फैंस की नजर रणजी ट्रॉफी का एक-एक मैच खेलकर वापसी कर रहे कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी। ये दोनों दिग्‍गज बीजीटी के बाद रणजी में भी फ्लॉप रहे थे, लेकिन नागपुर में इनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्‍मीद होगी, जैसी ये पहले भी यहां खेलते आए हैं। 

नागपुर में आग उगलता है कोहली का बल्‍ला

बता दें कि नागपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जमकर आग उगलता है। टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने नागपुर में अब तक 5 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्‍होंने कुल 325 रन बनाए है। यहां उन्‍होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 2 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाया है।

हिटमैन का रिकॉर्ड भी दमदार

वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर में अब तक सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेले हैं। इन मैचों में उन्‍होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक की सहायता से 204 रन बनाए हैं। आज ये देखना दिलचस्प होगा कि हिटमैन और किंग कोहली इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में कैसा प्रदर्शन करते हैं, क्‍योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन दोनों का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड को डरा सकते भारत के ये आंकड़े, जानें वनडे में कौन किस पर पड़ा है भारी

इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम स्‍क्‍वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर।

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *