SSC GD Constable Question Paper: कैसा रहा एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का स्तर, देखें यहां

SSC GD Constable Question Paper: कैसा रहा एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का स्तर, देखें यहां

SSC GD Constable Question Paper: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा शुरू हो गई है। ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी को आयोजित की जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि बीते रोज यानी कि 5 फरवरी का पेपर कैसा रहा। 

कैसा रहा एसएससी जीडी का पेपर (SSC GD Constable Question Paper)

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में कुल 80 थे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के थे। वहीं पेपर कुल 160 अंकों का था। अधिकांश: छात्रों ने इनमें से 50-58 प्रश्नों को आसानी से हल कर लिया। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग सेक्शन में 13-15 प्रश्नों को सफलतापूर्वक हल किया गया। जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस सेक्शन में 10-12 अच्छे प्रयास आए। 

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार की इस नौकरी के लिए आज से शुरू आवेदन, 2600 पदों पर निकली भर्ती

वहीं प्रारंभिक गणित के सेक्शन में कैंडिडेट्स ने 11-13 प्रश्नों को हल किया। अंग्रेजी/हिंदी में कैंडिडेट्स ने 16-18 प्रश्न सॉल्व किए। भाषा के सेक्शन में व्याकरण और समझ पर आधारित प्रश्न भी शामिल थे। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 50 से ज्यादा सही सवाल बनाने वाले कैंडिडेट्स ही सफल होंगे। 

यह भी पढ़ें- ये है यूपी की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी | UP Biggest University

इस वेबसाइट की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट की माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ssc.gov.in 

यह भी पढ़ें- 6 फरवरी से बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र नहीं पहन सकेंगे शूज, एक बार फिर बदला नियम

39,481 पदों के लिए निकली भर्ती

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), SSF, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में कांस्टेबल (GD) और अन्य पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। इस परीक्षा में कुल 39,481 पदों को भरा जाएगा। SSC GD भर्ती परीक्षा के लिए कुल 52,69,500 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *