Plane Accident: अमेरिका में फिर एक बड़ा विमान हादसा होने से बच गया। दरअसल अमेरिका के सिएटल-टैकोमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 185 यात्रियों से भरा जापान एयरलाइंस का विमान पार्क किए गए डेल्टा एयरलाइंस के विमान के पिछले हिस्से से टकरा गया। इस विमान में भी 142 लोग सवार थे। हालांकि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। सभी लोग सुरक्षित हैं। मामले को लेकर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि जापान एयरलाइंस का विमान 68 टैक्सी करने के लिए जा रहा था, तभी वो पार्क किए गए डेल्टा एयरलाइंस के विमान 1921 के पिछले हिस्से से टकरा गया।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना सुबह लगभग 10 बजे (स्थानीय समय) हुई है। घटना के बाद दोनों विमानों के सभी यात्रियों को प्लेन से उतार लिया गया। बचावकर्मियों की टीम को बुलाकर तुरंत विमान को टैक्सीवे से हटाने के लिए काम किया गया।
‘टक्कर से हिलने लगा था विमान, हड़बड़ा गए थे यात्री’
एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट ने डेल्टा फ्लाइट के यात्रियों में से एक जेसन चैन का हवाला देते हुए कहा है कि टक्कर होने पर विमान आगे-पीछे की तरफ हिला था, कुछ ही देर बाद, कैप्टन ने ऐलान किया कि विमान को पीछे से टक्कर मारी गई है। यात्री ने बताया इस घोषणा को सुनकर यात्री हड़बड़ा गए लेकिन स्थिति स्पष्ट करने के बाद वे शांत हो गए और फिर उन्हें विमान से उतारकर बस से टर्मिनल पर वापस लाया गया।
दूसरे प्लेन में बैठाए गए डेल्टा एयरलाइंस के यात्री
इस घटना के बाद जापान एयरलाइंस ने ईमेल के ज़रिए बताया कि टोक्यो के नारिता एयरपोर्ट से आने के दौरान टैक्सी करते समय उसके बोइंग 787 का दाहिना पंख डेल्टा विमान के पिछले हिस्से से टकरा गया। सभी 172 यात्रियों और 13 चालक दल के सदस्यों में से किसी को चोट नहीं आई है।
प्रवक्ता ने बताया कि डेल्टा एयरलाइंस के मैक्सिको के प्यूर्टो वालार्टा जाने वाले विमान में 142 यात्री सवार थे, घटना के बाद उन्हें दूसरे प्लेन में बैठाया गया। वहीं इस घटना से एयरपोर्ट के संचालन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा। क्योंकि घटना टैक्सी लेन पर हुई थी। वहीं संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि वो इस घटना की जांच करेगा।
अमेरिका में हो चुके हैं दो बड़े विमान हादसे
बता दें कि बीते दिनों अमेरिका में दो बड़े विमान हादसे हो चुके हैं, इसे लेकर विमानन प्रशासन सचेत है। 30 जनवरी को अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में सेना के हेलीकॉप्टर से टकराने से हुए विमान हादसे में 167 लोगों की मौत हो गई थी वहीं इस घटना के तीसरे दिन एक एयर एंबुलेंस विमान के क्रैश होने से 6 लोगों की मौत हो गई थीं।
ये भी पढ़ें- कश्मीर के अलावा किन मुद्दों पर भारत पाकिस्तान में है विवाद? क्या बात करना चाहते हैं शहबाज़ शरीफ
No tags for this post.