CG Election 2025: बागियों पर भाजपा का बड़ा एक्शन, एक साथ 28 नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित

CG Election 2025: बागियों पर भाजपा का बड़ा एक्शन, एक साथ 28 नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने बागी नेताओं के खिलाफ सत कार्रवाई की है। पार्टी ने जांजगीर-चांपा जिले के 20 नेताओं को अनुशासनहीनता और अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने के आरोप में निष्कासित कर दिया है। ये सभी जिले के नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश इकाई को इसकी शिकायत के बाद सभी को 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

नपा जांजगीर के बागी प्रत्याशी योगेश चौरसिया, नपं बलौदा के राजकुमार कंवर, नपा अकलतरा के सरस्वती सिंह, रमाशंकर साहू, रोहित सारथी, प्रेमनारायण पांडेय, आशा यादव, धनीराम यादव, दिलीप रोहिदास, नपं शिवरीनारायण के विनय केंवट, प्रीतम सोनी, नवागढ़ के प्रीति कौशल कश्यप, योगेश कश्यप, राजेश खुंटे, गणेश धीवर, कीर्ति केशरवानी, खगेश्वर कश्यप, बद्री केशरवानी, बसंत कश्यप, नपं पामगढ़ शुक्र कुमारी फागूराम खरे शामिल हैं।

देखें List

CG Election 2025: बागियों पर भाजपा का बड़ा एक्शन, एक साथ 28 नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित
CG Election 2025: बागियों पर भाजपा का बड़ा एक्शन, एक साथ 28 नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित
CG Election 2025: बागियों पर भाजपा का बड़ा एक्शन, एक साथ 28 नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित

यह भी पढ़े: Bilaspur News: BJP मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी की जाति को लेकर दायर याचिका वापस, जानिए क्या है मामला?

जशपुर जिले में 8 बागी 6 साल के लिए निष्कासित

जशपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की गाज गिरी है। उक्त कार्यवाही हेतु निष्कासन आदेश प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने जारी कर दिया है, जिसमें 8 बागी भाजपा प्रत्याशियों को आगामी 6 वर्षों के लिए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

नगरीय निकाय चुनाव 2025 के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ने के आरोप एवं अनुशासन भंग करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने 8 कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। जिले से जिन भाजपा नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, उनमें पत्थलगांव से मनोज शर्मा, मनीष अग्रवाल, रमेश शर्मा, अजीत गुप्ता और आंनद गुप्ता तथा बगीचा से दिलीप सिन्हा और ताहिर चिश्ती पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *