इजराइली सेना (IDF) को गाजा से हमास के कुछ सीक्रेट डॉक्यूमेंट मिले हैं। इनमें बताया गया है कि फिलिस्तीन के उग्रवादी संगठन हमास ने समलैंगिक संबंध रखने वाले उसके कई लड़ाकों का टॉर्चर करके कत्ल कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास के 94 लड़ाकों ने 2023 में इजराइल से किडनैप किए गए पुरुष बंधकों के साथ रेप किया था। हालांकि इसमें से कितनों को सजा दी गई इसकी जानकारी सामने नहीं आई। बरामद दस्तावेज से पता चला है कि हमास के पास ऐसे लड़ाकों की लिस्ट थी जो समलैंगिकता में शामिल थे और वो संगठन की नैतिक जांच का पालन करने में नाकाम रहे। इन लड़कों पर समलैंगिक बातचीत, लड़कियों के साथ छेड़खानी और अप्राकृतिक यौन संबंध का आरोप था। इसके अलावा बच्चों से दुष्कर्म और टॉर्चर के आरोपों का भी खुलासा हुआ। 2016 में किया गया था हमास कमांडर क कत्ल दस्तावेजों से पता चला है कि एक लड़के का कहना था कि ‘उसके फेसबुक पर रोमांटिक संबंध हैं। वह नैतिक रूप से भटका हुआ है।’ गाजा में समलैंगिकता अवैध है और इसके लिए कई साल की जेल या मौत की सजा हो सकती है। इससे पहले हमास के एक पूर्व कमांडर महमूद इश्तवी का 2016 में समलैंगिक संबंध रखने की वजह से कत्ल कर दिया गया था। उनके पूर्व साथियों ने उन्हें सीने में तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था। VHP का दावा- POK में हमास कमांडर के साथ दिखे पाकिस्तानी आतंकी विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रवक्ता विनोद बंसल ने गुरुवार को दावा किया कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए हमास की मदद लेगा । उन्होंने कहा- कल (बुधवार) पाक अधिकृत कश्मीर में हुई एक रैली में हमास कमांडर खालिद अल कदूमी और कई पाकिस्तानी आतंकी साथ में दिखे। हमेशा की तरह, इस आतंकी गठजोड़ में भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIS अहम भूमिका निभा रही है। VHP ने कहा- जो लोग कल तक गाजा पर बाजा बजा रहे थे, संसद में फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, वैश्विक आतंकियों की मौत पर कश्मीर में भी आंसू बहा रहे थे, वे अब कहां हैं? क्या उन्हें अब भी आतंकी हमास के विरोध में उसी तरह से प्रदर्शन नहीं करना चाहिए, जिस तरह से उन्होंने गाज के समर्थन में किया था? अब इन सब के सब भारत विरोधी तत्वों की एक बार फिर पोल खुल गई है। ——————————————- यह खबर भी पढ़ें… ट्रम्प का गाजा पर कब्जा कर रिजॉर्ट बनाने का प्लान:विरोध में सऊदी अरब, कहा- हम फिलिस्तीन के साथ, बेदखली बर्दाश्त नहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल यानी बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने गाजा पट्टी को अमेरिका के कंट्रोल में लेने के बात कही थी। ट्रम्प का कहना था कि अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा और वहां पर रिजॉर्ट सिटी बनाई जाएगी। यह पश्चिमी एशिया के लिए रोजगार और टूरिज्म का सेंटर बनेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर…
No tags for this post.