Parvesh Verma BJP: 110 करोड़ की संपत्ति, कई लग्जरी कार, जानिए कैसी लग्जरी लाइफ जीते हैं प्रवेश वर्मा

Parvesh Verma BJP: 110 करोड़ की संपत्ति, कई लग्जरी कार, जानिए कैसी लग्जरी लाइफ जीते हैं प्रवेश वर्मा

Parvesh Verma Net worth: दिल्ली चुनाव में भाजपा के प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma Delhi) को लेकर खूब चर्चा है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शिकस्त देकर बड़ी जीत हासिल की है। केजरीवाल को हराने के साथ ही प्रवेश वर्मा ने दिल्ली की राजनीति में बड़ी छाप छोड़ दी है। अटकलें ये भी हैं कि बीजेपी इन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री (Delhi New CM) भी बना सकती है। अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा संपत्ति के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं। इनके पास कई लग्जरी कार से लेकर सोने-चांदी के आभूषण भी खूब हैं। चलिए जानते हैं कि भाजपा के प्रवेश वर्मा किस तरह की लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं।

प्रवेश वर्मा के बारे में इन बातों को जानेंगे (All About BJP Pravesh Verma Delhi)

  • प्रवेश वर्मा की संपत्ति कितनी है? (Parvesh Verma Net worth)
  • प्रवेश वर्मा के लग्जरी कार कलेक्शन (Parvesh Verma Cars)
  • प्रवेश वर्मा के पास सोने-चांदी के आभूषण कितने हैं?
  • कितने पढ़े-लिखे हैं प्रवेश वर्मा? (Pravesh Verma Education)
  • प्रवेश वर्मा का परिवार (Pravesh Verma Family)

अरविंद केजरीवाल कितने वोटों से हारे हैं?

प्रवेश वर्मा की लग्जरी लाइफस्टाइल को जानने से पहले ये जानिए कि केजरीवाल कितनी वोटों से हारे हैं। भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 4089 वोटों से हराकर जीत का परचम लहराया है। राजनीति के दिग्गज बता रहे हैं कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही, लेकिन बाजी प्रवेश वर्मा मार ले गए।

प्रवेश वर्मा की संपत्ति (Parvesh Verma Net worth)

pravesh verma net worth details in hindi
प्रवेश वर्मा की संपत्ति

Parvesh Verma Net worth in Rupees: बीजेपी उम्मीदवार की संपत्ति (हलफनामा के अनुसार) करीब 110 करोड़ रुपए (चल-अचल) बताई जा रही है। अगर हम दिल्ली के अमीर नेताओं की बात करें तो उसमें प्रवेश वर्मा का नाम उसमें शामिल है। इनके पास करोड़ों की संपत्ति है।

प्रवेश वर्मा के लग्जरी कार (Parvesh Verma Cars)

Parvesh Verma Cars Collection: प्रवेश वर्मा के पास कई लग्जरी कार हैं। इन कारों की कीमत लाखों में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Toyota Fortuner (Rs 9 lakh), Toyota Innova (Rs 36 lakh), XUV (Rs 11.77 lakh) ये कुछ कार इनके पास हैं।

ये भी पढ़िए- दिल्ली चुनाव में 700 उम्मीदवारों के बीच दो महिला नेताओं ने मारी बाजी, जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं वो…

प्रवेश वर्मा के पास कितना है सोना? (Pravesh Verma owns Precious Metals Gold)

बीजेपी के कद्दावर नेता प्रवेश वर्मा के पास करीब 200 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 8.25 लाख अनुमानित है। साथ ही इनकी पत्नी के पास 1.11 किलोग्राम सोना है जिसकी अनुमानित कीमत 45.75 लाख रुपए है। इसके अलावा बेटे व बेटी के पास भी महंगे आभूषण हैं।

कितने पढ़े-लिखे हैं प्रवेश वर्मा? (Pravesh Verma Education)

Pravesh Verma Educational Qualification: प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के DPS आरकेपूरम से प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई की है। इसके बाद किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल करने बाद वो इंटरनेशनल बिजनेस में एमबीए भी किए हैं।

ये भी पढ़िए- Parvesh Verma: अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा कितने पढ़े-लिखे हैं?

प्रवेश वर्मा का परिवार (Pravesh Verma Family)

प्रवेश वर्मा जाट हिंदू परिवार से आते हैं। 7 नवंबर 1977 में दिल्ली में जन्म हुआ। प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। उनकी मां का नाम रामप्यारी वर्मा है। उनके एक भाई और तीन बहने हैं। प्रवेश वर्मा की पत्नी का नाम स्वाती सिंह है। उनके एक बेटे और दे बेटियां हैं।

यहां देखिए प्रवेश वर्मा की बेटी का वीडियो

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *