NFL Super Bowl 2025: फिलाडेल्पफया ईगल्स ने कैंसस सिटी चीफ्स को फाइनल में 40-22 से हराकर उसका खिताबी हैट्रिक लगाने का सपना तोड़ दिया है। इस मुकाबले को 73208 दर्शकों ने देखा। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।
NFL Super Bowl 2025: फिलाडेल्पफया ईगल्स ने कैंसस सिटी चीफ्स का दबदबा खत्म कर नेशनल फुटबाॅल लीग (NFL) सुपर बाउल 2025 में अपनी धाक कायम की। फाइनल मुकाबले में ईगल्स ने पिछले दो बार के चैंपियन कैंसस सिटी को 40-22 से हराकर उसका खिताबी हैट्रिक लगाने का सपना तोड़ दिया। ईगल्स ने 2018 के बाद यह खिताब जीता है। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप समेत कई बड़ी हिस्तयां भी इस मुकाबले को देखने पहुंची।
किया हिसाब चुकता
ईगल्स ने इस जीत के साथ ही कैंसस सिटी के हाथों 202 के सुपर बाउल में मिली 38-35 की हार का बदला भी चुकता कर लिया। जेलन हटर्स मोस्ट वेल्यएबल प्लेयर चुने गए। जीत से उत्साहित हर्ट्स ने कहा, मैंने अपना सारा अनुभव इस मैच में झोंक दिया। कभी-कभी हमें अपनी बारी का इंतजार करना होता है और आज हमारा समय था।
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश की नजर फाबियानो कारुआना के खिलाफ वापसी पर
12 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइव मैच देखा
इस मुकाबले की विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 1.49 करोड़ रुपए का बोनस दिया जाएगा। इस मुकाबले को 73208 दर्शकों ने देखा तो वहीं 12 करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीवी पर लाइव मैच देखा।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.