वेज बिरयानी का दिया ऑर्डर, मिली नॉनवेज बिरयानी

वेज बिरयानी का दिया ऑर्डर, मिली नॉनवेज बिरयानी

अहमदाबाद शहर में रहने वाले एक व्यक्ति को भोजन का ऑनलाइन ऑर्डर देने पर कड़वा अनुभव हुआ। दरअसल, इस व्यक्ति ने वेज बिरयानी ordered veg biryani का ऑर्डर दिया था, लेकिन उसे नॉनवेज बिरयानी मिली। बताया तो यहां तक जा रहा है कि इस खाने के सेवन से उसकी तबीयत भी खराब हो गई। हालांकि महानगरपालिका के खाद्य विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए उस इकाई को बंद करने का नोटिस दिया है, जिसने यह बिरयानी तैयार की थी।जानकारी के अनुसार साउथ बोपल इलाके में स्थित रिबेल फास्ट फूड प्रोडक्ट नामक यूनिट में बिरयानी बनाई गई थी। वेज और नॉनवेज के चक्कर में शाकाहारी ग्राहक की भावनाएं आहत हुई हैं। इस उपभोक्ता ने यूनिट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्राहक ने मनपा के फूड विभाग में ऑनलाइन मामला दर्ज करवाया है। इस आधार पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने यूनिट को बंद करने का नोटिस दिया है।

मनपा के स्वास्थ्य एवं खाद्य अधिकारी डॉ. भाविन जोशी ने बताया कि इकाई को बंद करवाया गया है और उसे नोटिस दिया जा चुका है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *