Mahakumbh की तिथि को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, डीएम ने बताई सच्चाई

Mahakumbh की तिथि को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, डीएम ने बताई सच्चाई

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ को मार्च तक बढ़ाए जाने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है लेकिन जिला प्रशासन ने इसे महज अफवाह करार दिया है। प्रयागराज के डीएम रविंद्र मांदड़ ने स्पष्ट किया कि महाकुंभ मेले का शेड्यूल पहले से तय होता है और मुहूर्त के अनुसार ही इसका आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही महाकुंभ का समापन होगा और प्रशासन श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहप्रयागराज

महाकुंभ की तिथियों के बढ़ाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर डीएम रविंद्र मांदड़ ने स्पष्ट किया कि शासन और प्रशासन की ओर से मेले की अवधि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

डीएम ने लोगों से की ये अपील

डीएम ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा लोगों को किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के शेष दिनों में सुगम स्नान और आवागमन की पूरी व्यवस्था की जा रही है ताकि श्रद्धालु संगम में स्नान के बाद आसानी से अपने गंतव्य तक लौट सकें। ट्रैफिक मैनेजमेंट प्रशासन की प्राथमिकता में है और श्रद्धालुओं के आवागमन को संतुलित रखते हुए प्रयागराज के सामान्य जनजीवन को प्रभावित किए बिना व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाई जा रही हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *