एमपी में दूल्हे ने लौटाए शादी के टीका में मिले लाखों रूपए, सिर्फ 1 रू. लिया

एमपी में दूल्हे ने लौटाए शादी के टीका में मिले लाखों रूपए, सिर्फ 1 रू. लिया

mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले एक इनकम टैक्स ऑफिसर ने दहेज प्रथा के खिलाफ नेक पहल करते हुए बड़ी मिसाल पेश की है। इनकम टैक्स अधिकारी ने अपनी शादी में टीका के वक्त लड़की वालों की ओर से दिए जा रहे लाखों रूपयों को ठुकराते हुए नेक में सिर्फ एक रूपए और नारियल लिया। इतना ही नहीं ऑफिसर ने कहा कि आप हमें अपनी बेटी दे रहे हैं इससे ज्यादा हम आपसे और कुछ नहीं ले सकते। दूल्हे की इस पहल की पूरे जिले में जमकर तारीफ हो रही है।

देखें वीडियो-

शादी के टीका में मिले लाखों रूपए लौटाए

शिवपुरी शहर के एक मैरिज गार्डन में मंगलवार की दोपहर को ठेह गांव के रहने वाले रविन्द्र धाकड़ के फलदान और टीके की रस्म चल रही थी। रविन्द्र दिल्ली में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हैं। कार्यक्रम के दौरान लड़की वालों ने टीका में दूल्हे रविन्द्र को 5 लाख 51 हजार रूपए की राशि सगुन के तौर पर दी लेकिन तभी रविन्द्र ने पैसों से भरी थाली वापस करते हुए सगुन के तौर पर सिर्फ एक रूपए और नारियल स्वीकार किया। टीके की राशि लौटाते हुए रविन्द्र ने लड़की के पिता से कहा कि आपने अपनी बेटी हमें दे दी इससे ज्यादा हम आपसे कुछ नहीं ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- शिवराज-साधना ने ससुराल में कुछ इस अंदाज में किया बहू रिद्धि का स्वागत, देखें तस्वीरें

पेश की मिसाल

रवीन्द्र धाकड़ ने कहा कि दहेज प्रथा एक भयंकर सामाजिक कुरीति है, जो परिवारों को मानसिक और आर्थिक रूप से कमजोर कर रही है। यह समाज के लिए नुकसानदायक है और इसे समाप्त करना होगा। रविन्द्र की इस पहल की न केवल समाज में बल्कि पूरे जिले में चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें- सास बोली- बहू बेटे को हाथ नहीं लगाने देती थी, बहू का जवाब- मेरा मेडिकल करा लो..

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *