कोरगुड़ा पंचायत मतगणना और जीत की दो अलग-अलग घोषणा पर हुआ हंगामा, तीन घंटे चला विवाद

कोरगुड़ा पंचायत मतगणना और जीत की दो अलग-अलग घोषणा पर हुआ हंगामा, तीन घंटे चला विवाद

Uproar डौंडीलोहारा जनपद अंतर्गत पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत कोरगुड़ा में मतगणना के दौरान जमकर हंगामा हो गया। यहां दो बार चुनाव जीत की घोषणा की, जिससे ग्रामीण व सरपंच प्रत्याशियों के समर्थकों ने हंगामा कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंच गई और मतदान केंद्र को घेर लिया। हंगामें को शांत कराने का प्रायास किया, लेकिन देर रात तक विवाद चलता रहा। तीन घंटे तक विवाद चला। हालांकि विवाद के दौरान दोबारा मतगणना की बात कही जा रही थी। दोबारा मतगणना के लिए न्यायालय में अपील करनी होगी।

यह भी पढ़ें :

टेंगा को स्वतंत्र पंचायत नहीं बनाने के विरोध में चुनाव का बहिष्कार, एक भी वोट नहीं पड़ा, खाली बैठ रहा मतदान दल

लक्ष्मी नारायण व लल्लाराम में थी टक्कर

इस गांव में कुल 3 मतदान केंद्र थे। दो मतदान केंद्र स्कूल परिसर में थे। एक मतदान केंद्र मंगल भवन में। स्कूल के मतदान केंद्र में लल्ला राम देवांगन को 179 वोट मिले थे, जिसे लिखने में 189 हो गया। मंगल भवन में हुए मतदान की गिनती में लल्ला राम को लक्ष्मीनारायण देवांगन से आगे दर्शाया गया। जब मिलान किया गया तो लल्ला राम को 179 ही मत मिले थे। तीनों मतदान केंद्र को मिलाकर देखा गया तो लक्ष्मी नारायण को 575 वोट व लल्ला राम को 567 वोट मिले। जबकि पहले लल्ला राम को विजयी घोषित कर दिया था। कुछ देर बाद लक्ष्मीनारायण को विजयी घोषित किया गया। दो-दो बार घोषणा से लोग नाराज हो गए और हंगामा कर दिया था। हालांकि अभी किसी को विजयी होने का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया।

मतदान दल को नहीं दे रहे थे निकलने

गुस्साई भीड़ मतदान दलों को बाहर निकलने नहीं दे रही थी। कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच दल को बाहर निकाला गया। मामले में रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार एचआर नायक ने कहा कि इस मामले की जानकारी मिली है। आगे की जानकारी कार्यालय आने के बाद दे पाऊंगा।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *