[ad_1]
तृप्ति डिमरी इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. दर्शक उनकी फिल्मों के साथ ही उनके वीडियोज और फोटोज को भी काफी पसंद करते हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक वेकेशन पर हैं. उन्होंने अपने वेकेशन की कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं जिसमें उनके साथ एक व्यक्ति नजर आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि फोटो में दिख रहा व्यक्ति एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट हैं.
‘एनिमल’ फेम एक्ट्रेस फ़िनलैंड में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बर्फ में मौज-मस्ती करते हुए वीडियो शेयर किया है. इन फोटोज और वीडियोज को शेयर करते हुए लिखती हैं, ‘आज का दिन मेरी जिंदगी के सबसे हैप्पी चैप्टर में से एक है.’
एक्ट्रेस के एक वीडियो में उनके बॉयफ्रेंड लकड़ियों से आग जलाते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस रेड कलर का क्यूट आउटफिट और कैप पहने बर्फ से खेलते दिख रही हैं. उनके इन वीडियोज और फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है.
अब अगर वर्क फ्रंट पर बात करें, तो तृप्ति डिमरी को आखिरी बार राजकुमार राव के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में देखा गया था. कपल की इस फिल्म को दर्शकों का कुछ खास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. 2017 में फिल्मों में कदम रखने के बाद तृप्ति डिमरी कला, बुलबुल, लैला-मजनू जैसी कई फिल्मों में नजर आईं. लेकिन पिछले साल आई फिल्म ‘एनिमल’ में चंद सेकंड के रोल ने एक्ट्रेस को वो पहचान दिलाई जो उनकी बाकी फिल्मने न दिला सकीं.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 10:51 IST
[ad_2]