Big Accident: आरंग के पास एक सड़क हादसे में ड्राइवर की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। सड़क किनारे खड़ी ट्रक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे दोनों में आग लग गई। ट्रेलर का ड्राइवर उसी में फंसा रह गया और आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। आरंग पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
Big Accident: अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराया ट्रेलर
पुलिस के मुताबिक निसदा के पास नेशनल हाइवे में सुबह करीब 4 बजे महासमुंद की ओर से आ रहे ट्रक का टायर फट गया। ड्राइवर और हेल्पर ट्रक को किनारे में खड़े कर उसका टायर बदलने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया और उसमें आग लग गई। आग तेजी से ट्रक में भी फैल गई।
यह भी पढ़ें: CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत
ड्राइवर के शव का कुछ ही हिस्सा मिला…
ट्रेलर ड्राइवर निशान सिंह (26) उसी में फंस गया। वह बाहर निकल ही नहीं पाया। देखते ही देखते वह आग में जिंदा जल गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक दोनों वाहनों का काफी हिस्सा जल चुका था। ड्राइवर निशान की मौत हो चुकी थी। शव के नाम पर मात्र कुछ हिस्सा ही मिला। बाकी सब जलकर राख हो चुका था। आरंग पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
रफ्तार की जांच नहीं
Big Accident: नेशनल हाइवे होने के कारण भारी वाहन अधिक रफ्तार से चलते हैं। वाहनों के रफ्तार की कभी जांच नहीं होती। यातयात पुलिस, हाइवे पेट्रोलिंग कभी तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई नहीं करते हैं। अधिकांश वाहन चालक रात में नशा करके वाहन चलाते हैं। इसकी भी जांच नहीं करते हैं। यही वजह है कि ट्रक और भारी वाहन से सड़क हादसे ज्यादा हो रहे हैं।
No tags for this post.