देहरादून में तेज रफ्तार कार ने लोगों को मारी टक्कर, चार की मौत

देहरादून में तेज रफ्तार कार ने लोगों को मारी टक्कर, चार की मौत

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राजपुर रोड क्षेत्र में बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे चार लोगों को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।

सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना उत्तरांचल हॉस्पिटल के पास हुई जहां तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने चार मजदूरों और एक स्कूटी को जबरदस्त टक्कर मार दी। कार पर चंडीगढ़ का नंबर था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों मजदूरों को उत्तरांचल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस दुर्घटना में स्कूटी सवार दो व्यक्ति घायल भी हो गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चालक की तलाश मेंपुलिस की कई टीमें जुटी हैं और अनेक जगहों पर नाकाबंदी कर उसे ढूंढा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के बाबा बाजार के रहने वाले मंशाराम (30) और रंजीत (35) के रूप में की गयी है जबकि दो अन्य की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है।

मृतकों के संबंध में पता चला है कि वे शिवम नाम के ठेकेदार के साथ काम कर रहे थे और काठबंगला नदी क्षेत्र में रह रहे थे।
स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों-धनीराम और मोहम्मद शाकिब के पैर में चोट लगी है और उन्हें उत्तरांचल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *