Hindi Language Controversy: दक्षिण भारत में हिंदी भाषा को लेकर विवाद एक बार फिर गर्मा गया है। इस बार अभिनेता प्रकाश राज ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण पर हिंदी थोपने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
प्रकाश राज का नफरती बयान
प्रकाश राज ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, “अपनी हिंदी भाषा हम पर मत थोपिए। यह किसी भाषा से नफरत का विषय नहीं है, बल्कि हमारी मातृभाषा और सांस्कृतिक पहचान को सम्मानपूर्वक बनाए रखने का विषय है। कोई, कृपया पवन कल्याण को यह समझाए गारू।”
पवन कल्याण बोले- पैसों के लिए फिल्मों को हिंदी में डब करवाते हैं
प्रकाश राज की यह प्रतिक्रिया पवन कल्याण के हाल ही में काकीनाडा के पीथमपुरम में जन सेना पार्टी के 12वें स्थापना दिवस समारोह में दिए गए भाषण के जवाब में आई है। पवन कल्याण ने अपने भाषण में तमिलनाडु के नेताओं द्वारा हिंदी का विरोध करने पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा, “तमिलनाडु के राजनेता हिंदी का विरोध करते हैं, लेकिन वित्तीय लाभ के लिए अपनी फिल्मों को हिंदी में डब करवाते हैं। वे बॉलीवुड से पैसा चाहते हैं, लेकिन हिंदी को स्वीकार करने से इनकार करते हैं। यह कैसी दोहरी नीति है?”
यह भी पढ़ें: Amir Khan की लाइफ में गौरी की हुई एंट्री! 60वें बर्थडे पर किया खुलासा, 6 साल के बेटे की हैं मां

दक्षिण भारत में हिंदी विवाद
दक्षिण भारत में हिंदी भाषा को लेकर लंबे समय से विवाद चलता आ रहा है। यहां की स्थानीय भाषाओं और सांस्कृतिक पहचान को लेकर लोग बेहद सजग हैं। प्रकाश राज का बयान भी इसी संदर्भ में आया है, जहां उन्होंने अपनी मातृभाषा और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने की बात कही।

दलपति में दिखे थे प्रकाश राज
प्रकाश राज को हाल ही में फिल्म ‘दलपति’ में देखा गया था। उनके आगामी प्रोजेक्ट्स में ‘रेट्रो’, ‘वीरा धीरा सूरन’, ‘ठग लाइफ’, ‘इडली कढ़ाई’ और ‘कुली’ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Deb Mukherjee के अंतिम संस्कार में रो पड़ीं जया बच्चन, रणबीर ने निभाया दोस्ती का फर्ज
No tags for this post.