सोना तस्करी मामले में एक्ट्रेस रान्या राव की बढ़ी मुश्किलें, न्यायिक हिरासत 21 अप्रैल तक बढ़ी

सोना तस्करी मामले में एक्ट्रेस रान्या राव की बढ़ी मुश्किलें, न्यायिक हिरासत 21 अप्रैल तक बढ़ी

Gold Smuggling Case: सोना तस्करी मामले में फंसी कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान उनकी न्यायिक हिरासत को 21 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया है। रान्या के साथ-साथ इस मामले में आरोपी तरुण राज और साहिल जैन की हिरासत भी बढ़ा दी गई है।

Gold Smuggling Case
Gold Smuggling Case

ताजा जानकारी के मुताबिक साहिल जैन की जमानत पर सुनवाई 9 अप्रैल को होगी। इस बीच, कोर्ट ने बीएनएसएस-2023 ((BNSS) 2023) की धारा 483 के तहत तरुण राज की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी है।

यह भी पढ़ें: सोना तस्करी मामले में एक्ट्रेस रान्या राव ने खुद को बताया निर्दोष, फंसाने का लगाया आरोप

क्या है एक्ट्रेस रान्या राव सोना तस्करी मामला

3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या राव को दुबई से लौटते वक्त गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 14 किलोग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपये है। इस मामले में राव के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *