वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर के कैंपस में सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। अब हेलमेट और कार में सीट बेल्ट न लगाने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा। सड़क सुरक्षा समिति द्वारा दिए गए निर्देशों को विश्वविद्यालय ने कड़ाई से पालन करने के लिए आदेश जारी किया। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान भी चलाएगा।इसके क्रम में सड़क सुरक्षा के लिए कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कार्यालय आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: Hit And Run:बेकाबू मर्सिडीज कार का कहर, चार की मौत, दो घायल, शहर में नाकेबंदी
सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से होगा पालन : कुलसचिव
यूनिवर्सिटी के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए जो दिशा निर्देश मिले हैं इसका कड़ाई से पालन करना है। यहां कार्यरत सभी शिक्षक, नियमित, संविदा एवं अन्य कर्मचारी तथा अध्ययनरत विद्यार्थी के अलावा जो भी कैंपस में आयेगा वे हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने, मोबाइल का प्रयोग न करे। दो पहिया वाहन पर पीछे बैठे लोग भी अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। कैंपस में चार पहिया वाहन से आने वाले लोग वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें एवं अन्य सभी सह यात्रियों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा। सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. श्याम कन्हैया सिंह ने सभी से अपील की है कि अपनी सुरक्षा के भी इन दिशा निर्देशों का पालन करें।
No tags for this post.