आखिर अयोध्या में क्या बना रहे हैं ? राम मंदिर से नजदीक 4.54 करोड़ के बाद अब 86 लाख का सौदा

आखिर अयोध्या में क्या बना रहे हैं अमिताभ बच्चन? राम मंदिर से नजदीक 4.54 करोड़ के बाद अब 86 लाख का सौदा

Ayodhya Land Deal: पिछले साल राम मंदिर के शुभारंभ से पहले ने अयोध्या में 5,372 वर्ग फुट जमीन खरीदी थी। वह सौदा 4.54 करोड़ रुपए का था। दोनों मौकों पर अमिताभ बच्चन और हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से राजेश ऋषिकेश यादव खरीदार थे। अयोध्या में संपत्ति व्यवसाय में सक्रिय सूत्रों ने बताया कि राम मंदिर के पास खरीदे गए भूखंडों में से एक का इस्तेमाल आवासीय उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। बड़े भूखंड का इस्तेमाल संभवत: सामाजिक या धर्मार्थ कार्य के लिए किया जाएगा।

सेल डीड्स की पुष्टि

अयोध्या के डाक टिकट और पंजीकरण विभाग के सहायक महानिरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, हम फिलहाल सिर्फ यह पुष्टि कर सकते हैं कि सेल डीड्स हुए हैं। स्थानीय विकास प्राधिकरण की तरफ से भवन योजना को मंजूरी मिलने के बाद पता चल जाएगा कि दोनों भूखंडों में निवेश किस उद्देश्य से किया गया।

अभिषेक-श्वेता का बराबर का हिस्सा

मुंबई में अमिताभ बच्चन की कई प्रॉपर्टी हैं। वह मुंबई में कई प्रॉपर्टी खरीदने के साथ कुछ बेच भी चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके जाने के बाद सब कुछ बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता के बीच बराबर बांटा जाएगा।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *