भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वियतनाम यात्रा पर नई चिंता जताई। इस साल यह उनकी वियतनाम की दूसरी यात्रा है। बीजेपी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी जी कहां है? मैंने सुना है कि फिर वियतनाम गए हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जनवरी में भी वो वियतमान गए थे। सवाल उठाते हुए बीजेपी ने कहा कि नया साल भी वियतनाम में और अब होली भी वहीं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लगभग 22 दिन उन्होंने वियतनाम में समय दिया है।
इसे भी पढ़ें: Sansad Diary: ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों को अलग करके हो परिसीमन’, तेलक्षेत्र संशोधन विधेयक मंजूर
इतना समय तो अपने लोकसभा क्षेत्र में भी नहीं दिया। बीजेपी ने पूछा कि राहुल गांधी को अचानक वियतनाम से इतना प्यार हो क्यों गया है। बीजेपी नेता ने पूछा कि अब तो वो विपक्ष के नेता हैं और हिंदुस्तान में उनकी उपलब्धता होनी चाहिए।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम वियतनाम देश का बहुत सम्मान करते हैं। लेकिन ये सवाल तो पूछना पड़ेगा कि राहुल जी को वियतनाम से क्यों प्यार हो गया है। वो विपक्ष के नेता हैं और इस बात पर जवाब देना चाहिेए। आपको बता दें कि भारत जिस समय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन के शोक में डूबा था। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम रवाना हो गए थे। राहुल गांधी की यात्रा पर विवाद पिछले हफ्ते तब शुरू हुआ जब बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट में कहा कि जब देश प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, राहुल गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम गए।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने मतदाता सूची के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा की मांग उठाई
बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी की वियतनाम यात्रा पर सवाल उठाने के साथ ही कहा कि कर्नाटक सरकार ने मुसलमानों के लिए 4% आरक्षण की घोषणा की है। अभी तक सिर्फ नौकरी तक समझते थे, अब सरकारी ठेकों में भी रिजर्वेशन हो रहा है। इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की सोच कैसी है। जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी वोटबैंक और तुष्टिकरण की पॉलिटिक्स में रोज एक नया पैमाना बना रही है, वो देश के लिए खतरा है।
No tags for this post.