अहमदाबाद. जिले के बगोदरा थाना इलाके में गांगड के पास एक डीजे वाहन (मिनी ट्रक) के पलट जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग जख्मी हो गए। उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश जाट ने बताया कि यह घटना गुरुवार दोपहर 12.15 बजे गांगड के पास नायरा पेट्रोल पंप के समीप हुई। राजकोट से एक वाहन को दाहोद में डीजे का ऑर्डर मिला था। ऐसे में डीजे वाहन में चार व्यक्ति सवार होकर दाहोद जा रहे थे। वाहन में अलायमेंट की समस्या थी। ऐसे में गांगड के पास पहुंचने पर चलते वाहन का टायर निकल गया। इससे अनियंत्रित वाहन पलट गया। इस घटना में राजकोट जंगलेश्वर क्षेत्र निवासी शाहिदभाई डोसाणी (19) और राजकोट सेंट्रल जेल के पीछे पोपटपरा में रहने वाले नरसिंह बावरिया (55) शामिल हैं। गाडी चालक राजकोट सेंट्रल जेल के पीछे रहने वाला मोहीन सामदार (25) और राजकोट गोपालनगर निवासी केवल खोबिया (31) जख्मी हुए हैं। इन दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बगोदरा पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल कराकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
No tags for this post.