Ahmedabad: स्कूल में देखते ही देखते बेहोश हुई बच्ची, अस्पताल में तोड़ा दम

Ahmedabad: स्कूल में देखते ही देखते बेहोश हुई बच्ची, अस्पताल में तोड़ा दम

अहमदाबाद शहर के थलतेज इलाके में स्थित जेबर स्कूल में शुक्रवार सुबह 8 वर्षीय बच्ची गार्गी राणपरा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। प्राथमिक अनुमान के तहत हार्टअटैक आने से बच्ची की तबीयत बिगड़ी थी। यह बच्ची तीसरी कक्षा की छात्रा थी। इस संबंध में सूचना मिलने पर बोडकदेव पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। बच्ची के तबीयत बिगड़ने पर कुर्सी में बैठने और फिर अचानक से गिरने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

कुर्सी पर बैठते ही गिरी, सीपीआर भी दिया

जेबर स्कूल प्रबंधन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह घटना शुक्रवार करीब सुबह 7.35 बजे घटी। बोडकदेव इलाके में रहने वाली यह बच्ची स्कूल बस से थलतेज स्थित जेबर स्कूल पहुंची थी। सीढि़यां चढ़कर वह पहली मंजिल पर पहुंची। उसे ठीक महसूस नहीं हुआ तो, वह पास की कुर्सी पर बैठ गई। बैठने के साथ ही कुछ देर में वह कुर्सी से गिर गई। वहां मौजूद शिक्षकों का ध्यान जाने पर उन्होंने उसे उठाया और उसे सीपीआर भी दिया। साथ ही एंबुलेंस को फोन किया। एंबुलेंस के आने में थोड़ी देर होने का पता चलने पर प्राचार्य और शिक्षक उसे अपने वाहन से लेकर पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हार्ट अटैक के चलते हुई मौत

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि चिकित्सकों का कहना था कि प्रथमदृष्टया हार्ट अटैक आने के चलते बच्ची की तबीयत बिगड़ी थी और उसके चलते उसकी मौत हो गई।

मेडिकल हिस्ट्री नहीं

स्कूल प्रबंधन के तहत बच्ची पहली कक्षा से ही स्कूल में पढ़ती थी। उसकी कोई मेडिकल हिस्ट्री परिजनों की ओर से नहीं बताई गई थी। बच्ची के पिता मुंबई में व्यापार करते हैं। बच्ची की मां भी इन दिनों वहां गई हुई थीं। बच्ची अभी अपने दादा-दादी के पास थी। वह माता-पिता की इकलौती संतान थी।

जांच को एफएसएल भेजे जाएंगे विसेरा

जोन-7 के पुलिस उपायुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि बच्ची स्कूल में अचानक बेहोश हो गई थी। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे बचाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली और उसकी मौत हो गई। प्रथमदृष्टया बच्ची के साथ कुछ अनिच्छनीय घटना हुई हो, ऐसा सामने नहीं आया है। पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच के लिए विसेरा को एफएसएल में भेजा जाएगा। उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *