Good Bad Ugly Controversy: केरल के पलक्कड़ जिले में तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली की स्क्रीनिंग के दौरान एक बड़ी अप्रिय घटना सामने आई है। थिएटर में अजीत कुमार और थलापति विजय के फैंस के बीच जबरदस्त हाथापाई हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दोनों स्टार्स के समर्थक एक-दूसरे पर चिल्लाते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस झगड़े के कारण थिएटर को नुकसान पहुंचा और सुरक्षा कारणों से स्क्रीनिंग रोकनी पड़ी।
फिल्म को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार
10 अप्रैल को रिलीज हुई गुड बैड अग्ली को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिला है। फिल्म ने रिलीज के तीन दिन के भीतर ही 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया और यह साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। आदिख रविचंद्रन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजीत कुमार के साथ त्रिशा कृष्णन और अर्जुन दास मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं, जबकि सिमरन एक महत्वपूर्ण कैमियो में हैं।
250 फीट ऊंचा बैनर गिरने की घटना भी चर्चा में
फिल्म की रिलीज से पहले तमिलनाडु के एक पीएसएस मल्टीप्लेक्स में अजीत कुमार का 250 फीट ऊंचा विशाल बैनर गिर गया था। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें अभिनेता के फैंस डर के मारे भागते हुए नजर आए। इस घटना ने भी सुरक्षा इंतजामों और सिनेमाघरों में फैंस की बढ़ती उग्रता को लेकर बहस छेड़ दी है।
यह भी पढ़ें: CM Rekha Gupta ने लॉन्च किया फिल्म ‘टोमची’ का पोस्टर, 23 May 2025 को होगी रिलीज
फैन वॉर बनी चिंता का विषय
लगातार हो रही ऐसी घटनाएं फिल्म इंडस्ट्री और थिएटर मैनेजमेंट के लिए चिंता का कारण बन गई हैं। फैन वॉर और सिनेमाघरों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन द्वारा ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि आगे कोई बड़ा हादसा न हो।

फिल्म की सफलता के बीच विवाद बना दाग
जहां एक ओर गुड बैड अग्ली बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान सेट कर रही है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटनाएं इसकी सफलता के बीच एक काले धब्बे की तरह सामने आ रही हैं। दर्शकों का प्यार फिल्म को मिला है, लेकिन फैन वॉर ने फिल्म के जश्न को थोड़ी देर के लिए ही सही, मगर नुकसान जरूर पहुंचाया है।
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra की Bollywood में वापसी, Krish 4 और Hollywood फिल्म का बड़ा ऐलान
No tags for this post.