Ajith Kumar: धड़ाम से गिरा अजित कुमार का 250 फीट ऊंचा कटआउट, जान बचाते भागे लोग, Video आया सामने

Ajith Kumar: धड़ाम से गिरा अजित कुमार का 250 फीट ऊंचा कटआउट, जान बचाते भागे लोग, Video आया सामने

Ajith Kumar Cut-Out Collapsed: तमिल सिनेमा को ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले एक्टर अजित कुमार की फोटो ने फैंस को डरा दिया। उनका लगभग 250 फीट ऊंचा कटआउट गिर गया। इस हादसे का शिकार होने से फैंस बाल-बाल बच गए। इस कटआउट गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने भर से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर कटआउट की चपेट में लोग आ जाते तो ये कितना बड़ा हादसा हो सकता था। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही लोगों ने देखा ऊपर से कटआउट नीचे गिर रहा है चारों तरफ हंगामा मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

तमिल एक्टर अजित कुमार का कटआउट गिरा (Ajith Kumar Cut-Out Collapsed)

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एक मल्टीप्लेक्स के बाहर अभिनेता अजित कुमार का एक 250 फीट से ज्यादा ऊंचा बैनर लगा था। नीचे लोग खड़े हुए थे। अचानक उनका कटआउट नीचे गिर गया, समय रहते लोगों ने देख लिया और गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यह घटना अजित कुमार की आने वाली फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ की रिलीज से ठीक कुछ दिन पहले हुई है। फिल्म इसी महीने 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर आने वाली है। 

यह भी पढ़ें: फिल्म बंद होने के बीच Monalisa का वीडियो आया सामने, वायरल गर्ल बोली- सर बहुत अच्छे हैं वह…

अजित कुमार के कटआउट गिरने का वीडियो आया सामने (Ajith Kumar Cut-Out Collapsed Video)

ये कटआउट क्यों गिरा ये सामने आ गया है। 6 अप्रैल रविवार को तिरुनेलवेली के पीएसएस मल्टीप्लेक्स पर अजित कुमार के फैंस ‘गुड बैड अग्ली’ की रिलीज की तैयारियों में जुटे थे। उसी का कटआउट मल्टीप्लेक्स के बाहर लगाया जा रहा था। इसी दौरान विशाल बैनर अचानक भरभराकर गिर पड़ा। सूत्रों के मुताबिक सभी फैंस सुरक्षित बचकर निकल गए। इस घटना का वीडियो अब हर जगह चर्चा में है, लेकिन अजित कुमार या उनकी फिल्म की टीम की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। 

अजित कुमार की फिल्म के प्रीमियर स्क्रीनिंग पर पहले भी जा चुके हैं एक फैन की जान

बता दें, साल 2023 में भी एक बड़ा हादसा हुआ था। अजित की फिल्म ‘थुनिवु’ की प्रीमियर स्क्रीनिंग के दौरान एक फैन की मौत हो गई थी। इसके बाद तमिलनाडु सरकार द्वारा सुबह की शुरुआती शोज पर रोक लगा दी गई थी, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा फिर न हों। अजित कुमार को अक्सर देखा गया है वह अपने फैंस से सुरक्षित रहने की अपील करते नजर आते हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *