All England Open 2025: लक्ष्य सेन ने किया कमाल, डिफेंडिंग चैंपियन को हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

All England Open 2025: लक्ष्य सेन ने किया कमाल, डिफेंडिंग चैंपियन को हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

All England Open 2025: लक्ष्य सेन ने बर्मिंघम में प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन जोनाथन क्रिस्टी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

Lakshya Sen in Quarterfinal: भारत के उभरते हुए स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका मुकाबला चीनी खिलाड़ी से होगा। लक्ष्य सेन ने गुरुवार को बर्मिंघम में प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन और तीसरी वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी को हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अपने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में लक्ष्य ने जोनाथन को एकतरफा मुकाबले में लगातार गेमों में 21-13, 21-10 से हराकर प्रतियोगिता के अंतिम आठ चरण में जगह बनाई।

सिंधु भी शुरुआती दौर से बाहर

दूसरी ओर दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के शुरुआती दौर में बाहर होने के बाद, महिला एकल में भारत की चुनौती आखिरकार समाप्त हो गई। मालविका बंसोड़ अपने राउंड ऑफ 16 मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची से 21-16, 21-13 से हार गईं। महिला एकल बैडमिंटन रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज सिंधु को 61 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 13-21, 13-21 के स्कोर के साथ विश्व की 21वें नंबर की खिलाड़ी किम गा यून के हाथों हार का सामना करना पड़ा।मेंस डबल्स प्रतियोगिता में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को चोट के कारण अंतिम 16 में ही बाहर होना पड़ा।

सात्विक ने कहा ,‘‘वह (चिराग) उस समय मेरे घर आया। हमने थोड़ा अभ्यास किया और मैं उसका शुक्रगुजार हूं। वह मेरी चोट के समय भी मेरे साथ था। उसके माता पिता और हमारे कोच भी आये। मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि वे हमारे यहां आये।’ ‘चिराग ने कहा, ‘‘सात्विक ने इतना सब झेला और यहां खेलने का फैसला किया। कोई और ऐसा नहीं कर सकता था। वह काफी मजबूत है और मुझे गर्व है कि वह मेरा पार्टनर है।”

इससे उनके चीनी प्रतिद्वंद्वियों, झी एचएन और ज़ेंग डब्ल्यूएच को वॉकओवर मिल गया। मिक्स्ड डबल्स प्रतियोगिता में रोहन कपूर और रुथविका गड्डे ने 5वीं वरीयता प्राप्त फेंग यान झे और वेई या शिन को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वे 10-21, 12-21 से हार गए। ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन वर्ल्ड टूर कैलेंडर का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है, जिसमें केवल दो भारतीय, प्रकाश पादुकोण और पुलेला , एकल स्पर्धा में इसे जीत पाए हैं।

ये भी पढ़ें: 7 छक्के लगाकर युवराज सिंह ने याद दिलाए पुराने दिन, ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में इंडिया मास्टर्स

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *