अमेरिका में 3 दिन के भीतर दूसरा विमान हादसा, मरीजों को ले जा रहा एम्बुलेंस प्लेन क्रैश, सभी लोगों की मौत की आशंका 

अमेरिका में 3 दिन के भीतर दूसरा विमान हादसा, मरीजों को ले जा रहा एम्बुलेंस प्लेन क्रैश, सभी लोगों की मौत की आशंका 

Philadelphia Jet Crash: अमेरिका में तीन दिन के भीतर ही दूसरा बड़ा विमान हादसा हो गया है। अमेरिका के फिलाडेल्फिया में रिहायशी इलाके में एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट विमान क्रैश (Plane Crash in USA) हो गया है। ये एंबुलेंस विमान मरीजों को लेकर जा रहा था। जिसमें एक छोटे बच्चे समेत 6 लोग सवार थे। अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक सभी 6 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इस विमान हादसे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा है कि इस विमान दुर्घटना में निर्दोष लोगों की जान चली गई। लेकिन हम पूरी तरह से राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

रिहायशी इलाके में हुआ क्रैश, कई घर आग की चपेट में

रिपोर्ट के मुताबिक ये एंबुलेंस विमान (Air Ambulance) एक शॉपिंग मॉल के पास आग का गोला बनकर क्रैश हुआ है, ये एक रिहायशी इलाका है, इसके चलते कई घर भी इसकी चपेट में आ गए। AP की रिपोर्ट के मुताबिक उड़ान डेटा से पता चला कि एक ये छोटा एंबुलेंस विमान शुक्रवार शाम 6:06 बजे (स्थानीय समय) हवाई अड्डे से उड़ा और 1,600 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के लगभग 30 सेकंड बाद रडार से गायब हो गया। चिकित्सा परिवहन कंपनी जेट रेस्क्यू एयर एम्बुलेंस ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हादसे में कोई जीवित भी बचा होगा इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है। जहां पर ये हादसा हुआ है वो जगह उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से लगभग 4.8 किलोमीटर दूर है, जो अहम तौर पर कॉमर्शियल जेट और चार्टर फ्लाइट की सर्विस देता है। कंपनी ने कहा है कि उनकी टीम मरीज के परिवार, प्लेन के कर्मियों उनके परिवारों के लिए है जो जमीन पर घायल हो सकते हैं।

सड़कें की गई बंद

इधर शहर के आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने बताया कि ये हादसा रूजवेल्ट मॉल के सामने उत्तर-पूर्व फिलाडेल्फिया में कॉटमैन और बुस्टेलटन एवेन्यू के पास हुआ। हादसे के चलते रूजवेल्ट बुलेवार्ड के कुछ हिस्सों समेत इलाके में सड़कें बंद की हुई हैं। यहां पर आने-जाने से बचें। 

तीन दिन पहले विमान हादसे में मारे गए थे 67 लोग

ये एक बड़ी चिंता की बात है कि अमेरिका में तीन दिन के भीतर इतना भीषण दूसरा विमान हादसा हुआ है। तीन दिन पहले बुधवार रात को वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर ही 64 यात्रियों को ले जा रहा विमान अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक से टकरा गया। टकराते ही दोनों विमान में ब्लास्ट हो गया और वे नदी में जा गिरे। इस तरह दोनों विमानों में सवार सभी 67 लोगों की मौत हो गई थी। हैरानी की बात ये है कि ये विमान हादसा कैसे हुआ है इसकी वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है।

ये भी पढ़ें- अमेरिका में विमान हादसे का वीडियो आया सामने, देखें कैसे आग का गोला बने दोनों विमान, अब तक 18 शव बरामद

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *