जॉब एजुकेशन बुलेटिन:राजस्थान में ग्रुप डी के 53,749 पदों पर आवेदन शुरू, BOI में 400 वैकेंसी; कर्नाटक में सेक्स एजुकेशन शुरू होगी

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में आज बात राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में निकले 53,749 पदों पर भर्ती की और बैंक ऑफ इंडिया में 400 पदों पर भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एजुकेशन डिपार्टमेंट को बंद करने की। टॉप स्टोरी में बात BPSC एग्जाम कैलेंडर और कर्नाटक के स्कूलों में सेक्स एजुकेशन को एड करने की। करेंट अफेयर्स 1.केंद्र सरकार ने 54 हजार करोड़ की सैन्य खरीद को मंजूरी दी भारत ने सेना की डिफेंस कैपेसिटी बढ़ाने के लिए गुरुवार 20 मार्च को दो बड़े फैसले लिए हैं। इसमें केंद्र सरकार ने ₹7,000 करोड़ की लागत से 307 एडवांस तोप (ATAGS) खरीदने को मंजूरी दे दी है, जिन्हें पाकिस्तान और चीन बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा। साथ ही रक्षा मंत्रालय ने ₹54,000 करोड़ की सैन्य खरीद को हरी झंडी दी। इसमें एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग सिस्टम, T-90 टैंकों के नए इंजन और नौसेना के लिए वरुणास्त्र टॉरपीडो शामिल हैं। 2.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शिक्षा विभाग को बंद करने का ऑर्डर दिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार 20 मार्च को शिक्षा विभाग बंद करने से जुड़े आदेश (एग्जीक्यूटिव ऑर्डर) पर साइन किया। ट्रम्प ने साइन करने के बाद कहा कि अमेरिका लंबे समय से स्टूडेंट्स को अच्छी शिक्षा नहीं दे रहा है। व्हाइट हाउस के आंकड़ों के मुताबिक डिपार्टमेंट पिछले 40 साल में भारी खर्च के बावजूद एजुकेशन में सुधार लाने में असफल रहा है। 1979 से अमेरिकी शिक्षा विभाग ने 3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 259 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा खर्च किए हैं। अब से इस पर शिक्षा विभाग का अधिकार नहीं होगा, बल्कि राज्यों और स्थानीय समुदायों को इसकी जिम्मेदारी मिलेगी। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1.राजस्थान में 53,749 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2024 का संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत 53,749 पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि इससे पहले इस भर्ती के लिए 52,453 पद भरे जाने थे। इनमें से 48,199 पद नॉन-टीएसपी (Non-TSP) और 5,550 पद टीएसपी (TSP) क्षेत्रों के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन आज यानी 21 मार्च से शुरू हो रहे हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 10वीं पास। एज लिमिट : फीस : सैलरी : पे मैट्रिक्स लेवल – 1 के अनुसार सिलेक्शन प्रोसेस : एग्जाम पैटर्न : 2.बैंक ऑफ इंडिया में 400 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप के 400 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को एक्सटेंड किया गया है। उम्मीदवार 28 मार्च 2025 तक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bfsissc.com/boi.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 15 मार्च तय की गई थी। इस रीजन के लिए निकली भर्ती : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री एज लिमिट : स्टाइपेंड : 12,000 रुपए प्रतिमाह सिलेक्शन प्रोसेस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1.बिहार लोक सेवा आयोग ने 2025 एग्जाम कैलेंडर जारी किया BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने 2025 परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। कैंडिडेट्स आयोग के ऑफिशियल एक्स हैंडल से परीक्षा कैलेंडर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, आयोग द्वारा जारी की गई डेट्स टेंटेटिव हैं। शेड्यूल में इंटीग्रेटेड सीसीई 70वीं, असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिक्स), असिस्टेंट क्यूरेटर/रिसर्च एंड पब्लिकेशन ऑफिसर जैसे कई पद शामिल हैं। इंटीग्रेटेड CCE 70वीं के लिए BPSC प्रीलिम्स परीक्षाएं 13 दिसंबर, 2024 और 4 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थीं, जिसके रिजल्ट 23 जनवरी, 2025 को घोषित किए गए थे। अब इंटीग्रेटेड CCE 70वीं मेन्स परीक्षा 25-30 अप्रैल के बीच होगी। असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर की परीक्षा 13 जुलाई 2025 को होगी। अभी कई सारे पदों के लिए आयोग ने तारीख घोषित नहीं की है। जल्द ही डेट्स जारी कर दी जाएंगी। आयोग ने कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in चेक करते रहने की सलाह दी है। 2.कर्नाटक सरकार 8वीं से 12वीं तक स्कूल में सेक्स एजुकेशन शुरू करेगी कर्नाटक सरकार 8वीं से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स के लिए सेक्स एजुकेशन शुरू करने जा रही है। स्कूली शिक्षा और साक्षरता मंत्री मधु बंगरप्पा ने कहा- इस पहल का उद्देश्य टीनएजर्स को टीन एज के दौरान फिजिकल , इमोशनल और हार्मोनल चेंजेन्स से जुड़ी एजुकेशन देना है। ये प्रोग्राम मेडिकल प्रोफेशनल्स हफ्ते में दो बार करेंगे और इसमें साल में दो बार समय-समय पर मेडिकल चेकअप और कंसलटेंट सेशन शामिल होंगे। इसमें मेडिकल सेंटर स्टूडेंट्स को हाइजीन और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों के बारे में बताएंगे। सेक्स एजुकेशन के अलावा सरकार डिजिटल एडिक्शन, प्रीमैच्योर सेक्स एक्टिविटी और कम उम्र में प्रेग्नेंसी से जुड़ी चिंताओं से निपटने के लिए साइबर स्वच्छता क्लासेज शुरू करने की योजना बना रही है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *