Protect Skin And Hair From Color On Holi: रंग अबीर और गुलाल का त्योहार है होली। इस मौके पर लोग एक दूसरे को रंगों से सराबोर कर देते हैं। हालांकि बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले रंग कई बार त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए होली खेलने से पहले बालों और त्वचा को ऐसे तैयार कर लें।
होली खेलने से पहले चेहरे और बालों पर लगाएं ये तेल, केमिकल वाले रंग भी नहीं पहुंचाएंगे नुकसान
