Real Madrid vs Arsenal Match Highlights: आर्सेनल ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मंगलवार रात यहां यूएफा चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले के पहले लेग में मौजूदा चैंपियन रियाल मैड्रिड को 3-0 से करारी शिकस्त दी। रियाल मैड्रिड को इस टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में 2012-13 के बाद सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले, डोर्टमंड ने उसे सेमीफाइनल में 4-1 से हराया था। अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए रियाल मैड्रिड को दूसरे लेग में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। रियाल मैड्रिड यूएफा चैंपियंस लीग के इस सीजन कुल पांच मैच हारी है और ऐसा 24 साल बाद हुआ है।
डिक्लेन राइस ने दागे दो गोल
आर्सेनल की जीत के हीरो डिक्लेन राइस रहे, जिन्होंने सर्वाधिक दो गोल दागे। उन्होंने 58वें और 70वें मिनट में गोल करके आर्सेनल को 2-0 से आगे कर दिया। खास बात यह है कि राइस ने करियर के 339वें मैच में पहली बार फ्री किक पर गोल दागा। इसके बाद 75वें मिनट में मिकेल मेरिनो ने गोल करके आर्सेनर को 3-0 से अजेय बढ़त दिला दी।
बायर्न म्यूनिख का थम गया विजयी अभियान
एक अन्य मुकाबले में इंटर मिलान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए यूएफा चैंपियंस लीग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले के पहले लेग में मेजबान बायर्न म्यूनिख को 2-1 से मात दी। इस जीत से इंटर मिलान ने बायर्न म्यूनिख का 22 मैचों से चला आ रहा अजेय अभियान भी थाम दिया। इंटर मिलान अप्रेल 2021 के बाद पहली टीम है, जिसने बायर्न म्यूनिख को उसके घरेलू मैदान पर शिकस्त दी है।
फ्राटेसी ने दागा विजयी गोल
इंटर मिलान के लिए गोल का खाता 38वें मिनट में लाटारो मार्टिनेज ने खोला। मैच के 85वें मिनट में थॉमस मूलर ने गोल करके बायर्न म्यूनिख को 1-1 से बराबरी दिला दी, लेकिन सिर्फ तीन मिनट बाद डेविडे फ्राटेसी ने गोल किया और इंटर मिलान को 2-1 से रोमांचक जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में टूट जाएगा सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड या तेज गेंदबाज ढाएंगे कहर? पढ़ें पिच रिपोर्ट
No tags for this post.