Australia Open 2025: शीर्ष वरीयता प्राप्त और पिछले दो बार की चैंपियन बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने साल के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के महिला एकल फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सबालेंका ने स्पेन की पाउला बाडोसा को 6-4, 6-2 से हराकर लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई। अब बेलारूसी खिलाड़ी 26 साल बाद लगातार तीन बार यह खिताब जीतने के मार्टिना हिंगिस के रेकॉर्ड की बराबरी करने से एक कदम दूर हैं। हिंगिस ने 1997, 1998 और 1999 में लगातार तीन बार ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किया था।
2023 व 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं सबालेंका
1997-99 तक लगातार तीन बार यह खिताब जीता था हिंगिस ने
लगातार 20वीं जीत
सबालेंका ने अपनी खास दोस्त बाडोसा पर आसान जीत दर्ज की। यह बेलारूसी स्टार की ऑस्ट्रेलियन ओपन में लगातार 20वीं जीत है। मैच के बाद सबालेंका ने कहा, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं अपना नाम इतिहास में दर्ज कराने के करीब हूं। मुझे खुद पर और अपनी टीम पर गर्व है। यह अविश्वसनीय पल है।