Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना संजो रही वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि कप्तान पैट कमिंस का चोट के चलते खेलना काफी मुश्किल है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टेंशन बढ़ना तय है।
ICC Champions Trophy 2025 Updates: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब दो सप्ताह का समय शेष है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों के स्क्वॉड घोषित हो चुके हैं। हालांकि 12 फरवरी तक टीमों आखिरी बदलाव हो सकते हैं। इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना देख रही वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि कप्तान पैट कमिंस का टूर्नामेंट खेलना मुश्किल है। इसकी वजह भी सामने आ गई है। ऐसे में कंगारू खेमे में टेंशन बढ़ना तय है। माना जा रहा है कि पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ या टैविस हेड को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिया अपडेट
दरअसल, ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि पैट कमिंस किसी भी तरह की गेंदबाजी फिर से शुरू नहीं कर पाए हैं, इसलिए उनके खेलने की संभावना बहुत कम है। स्टार ऑलराउंडर इस समय टखने की चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। इसलिए इसका मतलब है कि हमें कप्तान की जरूरत है।
‘ऑस्ट्रेलिया की टीम को कप्तान की सख्त जरूरत’
मैकडॉनल्ड ने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बमुश्किल 2 सप्ताह शेष रहने के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को कप्तान की सख्त जरूरत है। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड वे दो खिलाड़ी हैं, जिनके साथ हम बातचीत कर रहे हैं। वे दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम नेतृत्व पद के लिए देखेंगे। स्टीव ने टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस यात्रा के दौरान वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें : राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, चकनाचूर किया ब्रावो का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
जोश हेज़लवुड की हो सकती है वापसी
मैकडोनाल्ड ने आगे कहा ‘जैसा कि मैंने कहा, पैटी का खेलना बहुत मुश्किल है, जो थोड़ा शर्मनाक है और हमारे पास जोश हेज़लवुड भी हैं, जो इस समय संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए अगले कुछ दिनों में चिकित्सा संबंधी जानकारी मिल जाएगी और हम उसे मजबूत कर पाएंगे और सभी को दिशा बता पाएंगे।’
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.