Gautam Adani के लिए बुरी खबर, हो गया 3.4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान, शेयर भी लुढ़के

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के लिए वर्ष 2025 कुछ खास उपलब्धियां लेकर नहीं आया है। वर्ष 2025 में गौतम अडानी को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वित्तीय वर्ष 2025 में अब तक गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह के शेयर बीते वर्ष की तुलना में नीचे गिर रहे है।
 
वर्ष 2024 की अपेक्षा इस वर्ष कंपनी के शेयर 21 फीसदी कम हो चुके है। इस गिरावट के बाद गौतम अडानी की कंपनी को कुल 3.4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। माना जा रहा है कि गौतम अडानी की कंपनी में आई इस गिरावट के पीछे मुख्य रूप से बाजार में उतार-चढ़ाव, रेगुलेटरी जांच और कुछ आरोप शामिल है। 
 
अडानी समूह की कंपनियों को नुकसान
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो 28 मार्च 2024 से 21 मार्च 2025 के दौरान अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर सर्वाधिक गिरे है। अडानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप आधा हो चुका है जो बीते वर्ष 2.90 लाख करोड़ रुपये से घटकर अब महज 1.46 लाख करोड़ रुपये रह गया है। इसके अलावा अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 27 फीसदी गिरे है, जिससे कंपनी को कुल 94,096 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
 
इसके अलावा अडानी पोर्ट्स का मार्केट कैप 11.40 फीसदी गिरा जिससे 33,029 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अडानी टोटल गैस और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 31.84 फीसदी और 18.95 फीसदी नीचे गिर गए है। सीमेंट कंपनियों में एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 23.10 फीसदी और 15.92 फीसदी कम हुए है। अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एनडीटीवी के शेयर 41.58 फीसदी की कम हो गए है। माना जा रहा है कि अडानी ग्रुप के शेयर में आई गिरावट के पीछे कई अहम कारण है। इसमें शहरी खर्च में कमी, मैक्रोइकॉनॉमिक्स दबाव और वैश्विक राजनीतिक तनाव मुख्य कारण है।
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *