BAFTA 2025: राधिका आप्टे का ‘MOM Look’ जीत रहा दिल, देखिए PhotosBAFTA 2025: राधिका आप्टे ने बाफ्टा से ‘MOM Look’ वाली फोटो शेयर की है।Radhika Apte का ये नया अवतार लोगों को आकर्षित कर रहा है।राधिका एक हाथ में ब्रेस्ट पंप और शैंपेन की ग्लास पकड़ी दिख रही हैं।लाइट लैवेंडर कलर की मैटरनिटी स्टाइल ड्रेस भी कमाल की दिख रही है।बता दें, 2 माह पहले राधिका आप्टे ने बच्चे को जन्म दिया है।राधिका की फिल्म Sister Midnight बाफ्टा के लिए नॉमिनेट हुई है।No tags for this post.