AFC Asian Cup Qualification: भारत और बांग्लादेश के बीच एएफसी एशियन कप फुटबॉल क्वालीफाइंग मुकाबला 25 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच में बांग्लादेश की ओर से इंग्लिश प्रीमियर लीग खिलाड़ी हमजा चौधरी भी खेलने जा रहे हैं, जिसे लेकर उनके कप्तान जमाल भुयान काफी उत्साहित हैं। जमाल ने यहां तक कह दिया कि हमजा की भारतीय दिग्गज सुनील छेत्री से कोई तुलना नहीं है। गौरतलब है कि छेत्री ने भी हाल में संन्यास से वापसी की है। उन्होंने भारत को मालदीव पर शानदार जीत दिलाकर दमदार वापसी की थी, लेकिन बांग्लादेशी कप्तान का मानना है कि छेत्री उनके स्टार हमजा के आगे टिक नहीं पाएंगे।
शेफील्ड यूनाइटेड के लिए खेलते हैं हमजा
हमजा प्रीमियर लीग में शेफील्ड यूनाइटेड के लिए खेलते हैं, जिसने उसे लीसेस्टर सिटी से लोन पर लिया है। बांग्लादेशी कप्तान ने कहा, हमजा हमारे मेसी हैं, वे इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलते हैं उनका अनुभव काफी है। छेत्री ने भारत के लिए काफी उपलिब्धयां हासिल की हैं, लेकिन ईमानदारी से कहें तो हमजा प्रीमियर लीग खिलाड़ी हैं जिसका स्तर काफी ऊंचा है।
हमजा की मां हैं बांग्लादेशी
हमजा का जन्म इंग्लैंड के लीस्टरशायर में हुआ था और वे इंग्लैंड की अंडर-21 व अंडर-23 फुटबॉल टीम के लिए खेल चुके हैं। उनकी मां बांग्लादेशी हैं, इसलिए वे इस देश की राष्ट्रीय टीम से खेलने के पात्र हैं। हमजा ने सात साल की उम्र से फुटबॉल खेलना शुरू किया था। उन्हें जल्द ही लीसेस्टर सिटी एकेडमी में दाखिला मिल गया था। 2017 में उन्होंने प्रीमियर लीग में डेब्यू किया।
मैं यहां सीखने आया हूं: हमजा
भारत के खिलाफ अहम मैच से पहले हमजा ने कहा, हमारी टीम काफी अच्छी है, अगर हम कड़ी मेहनत करें तो कुछ भी हासिल कर सकते हैं। मैं एक अलग माहौल से यहां आया हूं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुझसे कहीं ज्यादा अनुभव बांग्लादेश के खिलाडि़यों को है। मैं यहां उनसे सीखने आया हूं।
No tags for this post.