Bank Janardhan Death: बैंक कर्मचारी से सुपरस्टार तक का सफर, जनार्दन का 76 की उम्र में निधन

Bank Janardhan Death: बैंक कर्मचारी से सुपरस्टार तक का सफर, जनार्दन का 76 की उम्र में निधन

Bank Janardhan Death: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता बैंक जनार्दन का रविवार रात निधन हो गया। वो 76 वर्ष के थे और बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जनार्दन लंबे समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

‘बैंक जनार्दन’ नाम से थे मशहूर

जनार्दन को लोग ‘बैंक जनार्दन’ के नाम से भी जानते थे। दरअसल, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बैंक कर्मचारी के रूप में की थी, जिससे ये नाम पड़ा। इसके बाद उन्होंने थिएटर और फिल्मों में कदम रखा और अपनी खास पहचान बनाई।

यह भी पढ़ें: कुमुदिनी लाखिया कौन थी? जिनके निधन पर PM Modi हुए दुखी, डांस इंडस्ट्री में छाया मातम

2023 में पड़ा था दिल का दौरा 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2023 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। तभी से उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी। स्वास्थ्य लगातार बिगड़ता गया और अंततः उन्होंने अस्पताल के बिस्तर पर दम तोड़ दिया।

फैंस में शोक की लहर

उनके निधन की खबर सुनकर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कई दिग्गज कलाकारों और उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है। हालांकि, अभी तक उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

वायरल हुई आखिरी तस्वीर

bank janardhan photos
बैंक जनार्दन की फोटो

सोशल मीडिया पर अस्पताल से जनार्दन की आखिरी तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में वो कमजोर और पहचान में ना आने वाली स्थिति में नजर आ रहे हैं। उनके शरीर में कई मेडिकल ट्यूब लगी दिखाई दे रही थीं। 

बैंक जनार्दन की फिल्में और करियर

बैंक जनार्दन ने अपने 4 दशक से ज्यादा लंबे करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में काम किया। वो अपने कॉमिक रोल्स के लिए खास तौर पर पहचाने जाते थे। उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में ‘शाह’, ‘तरले नान मगा’, ‘बेलियप्पा बंगरप्पा’, ‘जी बूमबा’, ‘गणेश सुब्रमण्यम’ और ‘कौरव’ शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘पापा पांडु’, ‘रोबो फैमिली’, ‘मंगल्या’ जैसे टीवी शो में भी काम किया था। 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *