नेपाल की सड़कों पर लहराए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बैनर …काठमांडू एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर जुटे हजारों समर्थक

नेपाल की सड़कों पर लहराए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बैनर …काठमांडू एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर जुटे हजारों समर्थक

नेपाल में मुख्यमंत्री योगी के पोस्टर ने सड़क पर मचाया बवाल, हजारों लोग योगी के समर्थन में वामपंथ के विरुद्ध सड़कों पर उतरे। नेपाल में बीते दो दिनों से राजनीति काफी गर्म हो चुकी है। इसका कारण नेपाल खुद नहीं बल्कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है।सीएम योगी को लेकर नेपाल में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं और इनके हाथों में सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें हैं।

यह भी पढ़ें: होली और जुमे को देखते हुए खास सतर्कता, संवेदनशील स्थानों पर रहेगी अधिकारियों मौजूदगी, डीजीपी ने दिए निर्देश

चीन के हस्तक्षेप से आजीज आए नेपाली, राजशाही घोषित करने की मांग

नेपाल के लोग चीन समर्थक वामपंथी सरकारों से परेशान हैं। नेपाल के इन लोगों का मानना है कि उनका देश भले राजशाही से लोकतंत्र तो बन गया लेकिन लोकतंत्र सिर्फ नाम का रह गया है। अब इन लोगों ने नेपाल में दोबारा राजशाही लाने का फैसला कर लिया है। और हिंदू धर्म को राज्य धर्म के रूप में फिर लाने की मांग की। काठमांडू में नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह के करीव 10 हजार समर्थकों ने काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनैशनल एयरपोर्ट के मेन एंट्री गेट को जाम कर दिया।

वामपंथ, लोकतंत्र के बाद अब नेपाल में अलग राजनीतिक बयार

2008 से ही नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता रही है। नेपाल में साल 2015 में नया संविधान आया। जिसके बाद नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए। साल 2017 में कम्युनिस्ट पार्टी की फिर से सरकार बनी। नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी में लगातार उथल-पुथल चल रही है और जब देश में सत्ता और विपक्ष दोनों असफल होते दिखने लगे हों, तब कुछ समूह तीसरी धारा बनाने की कोशिश करते हैं।

पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह के साथ लहराये गए योगी के पोस्टर

हजारों नेपाली काठमांडू में नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह के स्वागत में पहुंच गए। भीड़ में शामिल लोगों के हाथों में तख्तियां थी, जिसपर लिखा था कि हमें अपना राजा वापस चाहिए। हमारे देश में संघीए गणतंत्र प्रणाली को खत्म करो। नेपाल में राजशाही को बहाल करो। इसी रैली में नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र की तस्वीरें लहराई गई हैं। नेपाल के लोग ज्ञानेंद्र शाह को एक बार फिर राजा बनाना चाहते हैं। इसी दौरान ज्ञानेंद्र शाह के साथ सीएम योगी की तस्वीरें भी लहराई गई हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *