BCCI Central Contract 2025: BCCI ने इस वजह से छीन लिया था कॉन्ट्रैक्ट, IPL में शतक जड़ते ही अब हुई वापसी

BCCI Central Contract 2025: BCCI ने इस वजह से छीन लिया था कॉन्ट्रैक्ट, IPL में शतक जड़ते ही अब हुई वापसी

बीसीसीआई ने पिछले साल घरेलू मैच ना खेलने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हुई है। 

Ishan Kishan, BCCI Central Contract 2024-25: भारतीय क्रिकेट क्रंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2024-25 के लिये सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है। पहली बार बीसीसीआई ने ए प्लस कैटेगरी में तीनों फॉर्मेट नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों को जगह दी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। बावजूद इसके उन्हें ए प्लस कैटेगरी में रखा गया है।

पिछले साल बीसीसीआई ने घरेलू मैच न खेलने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था। हालांकि, अब इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हुई है। श्रेयस अय्यर को ‘बी’ कैटेगरी में रखा गया है, जिसके अंतर्गत उन्हें वार्षिक तीन करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, ईशान किशन को ‘सी’ कैटेगरी में शामिल किया गया है, जिसमें उन्हें सालाना एक करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त होगी।

ईशान किशन को टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया था कि यदि उन्हें वापसी करनी है, तो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इसी क्रम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शतक लगाने के बाद उनकी केंद्रीय अनुबंध में पुनः एंट्री हो गई है।

बीसीसीआई ने सोमवार को कुल 34 खिलाड़ियों को एक अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के लिए अनुबंध प्रदान किया है। वनडे विश्व कप के बाद लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहने के बावजूद, चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले वापसी करने वाले अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अब भी ‘ए’ कैटेगरी में शामिल हैं। इसी कैटेगरी में केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत भी हैं।

ऋषभ पंत को ‘बी’ कैटेगरी से प्रमोट कर ‘ए’ कैटेगरी में लाया गया है। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान अक्षर पटेल को ‘बी’ कैटेगरी में रखा गया है। इस कैटेगरी में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर शामिल हैं।

‘सी’ कैटेगरी में सर्वाधिक 19 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसी कैटेगरी में ईशान किशन की वापसी भी हुई है। इस कैटेगरी में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को भी जगह दी गई है।

​Sports – Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *