सर्दियों के मौसम में हम सभी को अपनी स्किन का सही से ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि सर्दियों के दिनों में हमारी स्किन रूखी होने के साथ बेजान होने लगती है। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अक्सर हम सब कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगे। कई बार यह प्रोडक्ट्स काम करते हैं, लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स का कोई भी असर हमारे चेहरे पर नहीं पड़ता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सर्दियों में अपनी त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाकर रखना चाहते हैं। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको सर्दियों के दिनों में लगाने से आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं।
दूध और ओट्स फेस पैक
अपने फेस को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आपको दूध और ओट्स के फेस मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए दो बड़े चम्मच ओट्स को तीन बड़े चम्मच दूध में भिगो दें। जब यह दोनों चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं, तो इससे अच्छी तरह से पूरे फेस पर अप्लाई कर लें। फिर आधे घंटे तक इसको फेस पर अप्लाई करें और बाद में अच्छे से धो लें। अगर आपको ड्राई स्किन की समस्या है, तो यह फेस मास्क आपके लिए लाभकारी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Homemade Lip Balm With Cardamom: इलायची की मदद से बनाएं लिप बाम, फटे होंठ नहीं करेंगे परेशान
टमाटर और शहद फेस पैक
शहद और टमाटर का फेस पैक चेहरे के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इस मास्क को तैयार करने के लिए एक चम्मच शहद और एक बड़ा टमाटर ले लें। इन दोनों चीजों को अच्छे से ब्लेंड कर लें। फिर इसको फेस पर अप्लाई कर लें। 15 मिनट लगाने के बाद चेहरा अच्छे से धो लें। इससे आपकी स्किन ड्राई होने से बचेगी। वहीं आपको फेस भी ग्लो करने लगेगा।
No tags for this post.