भजन सिंगर का कॉमेडियन कुणाल कामरा को पैरोडी से जवाब:कन्हैया मित्तल बोले- कंगना रनोट का घर टूटा तो तुम हंसे थे, सम्मान दोगे तो मिलेगा

भजन सिंगर का कॉमेडियन कुणाल कामरा को पैरोडी से जवाब:कन्हैया मित्तल बोले- कंगना रनोट का घर टूटा तो तुम हंसे थे, सम्मान दोगे तो मिलेगा

‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ फेम भजन सिंगर कन्हैया मित्तल ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को जवाब दिया है। मित्तल ने 44 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया है। जिसमें कामरा की स्टाइल में ही पैरोडी की है। इसमें कन्हैया ने कहा कि जब कंगना रनोट का मुंबई में घर तोड़ा तो तब कुणाल कामरा हंस रहा था। अब उसे इसी की सजा मिल रही है। सम्मान करोगे तो ही सम्मान मिलेगा, कुनाल कामरा को ये बात समझनी होगी। बता दें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग लिखने से विवादों में घिरे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के जिस होटल में यह पैरोडी गाई, वहां तोड़फोड़ की गई। वहीं मुंबई पुलिस भी इस मामले में कार्रवाई कर रही है। कुणाल को जवाब में कन्हैया मित्तल ने ये लाइनें गाईं… कंगना का टूटा, तब तू हंसा था। कर्म को भोगे, कुनाल कामरा। गाली-गलौज से हंसाने वाला, गाली खाए कुनाल कामरा। रिक्शे वाला थाने से बुलडोजर लेकर आया सम्मान करोगे, सम्मान मिलेगा,इतना समझ लो, कुनाल कामरा चंडीगढ़ के रहने वाले कन्हैया मित्तल
कुणाल कामरा को जवाब देने वाले कन्हैया मित्तल चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। उनके पिता साइकिल पर पंचकूला और आसपास के क्षेत्र में नमकीन बेचा करते थे। कन्हैया ने भी फड़ी लगाकर सामान बेचा है। 7 साल की उम्र में मित्तल ने भजन गाने शुरू कर दिए थे। वह अपने घर के पास बने मंदिर में कीर्तन और जागरण में जाते थे। 15 साल तक उन्होंने फ्री में भजन गाए। 10वीं क्लास में जब वह अच्छे नंबर से पास हुए तो उन्होंने IPS अफसर बनने का सपना देखा। इसके बाद जब उनके भजनों को लोग पसंद करने लगे तो इसे अपना प्रोफेशन बना लिया। 2015 के बाद उन्होंने भजन के लिए पैसे लेने शुरू किए। महाराष्ट के डिप्टी CM शिंदे को गद्दार कहने से शुरू हुआ कुणाल कामरा का विवाद
36 वर्षीय स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपने शो में शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने की पैरोडी की थी, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा गया। उन्होंने गाने के जरिए शिवसेना और NCP में विभाजन को लेकर भी मजाकिया लहजे में कमेंट किया था। कामरा का वीडियो सामने आने के बाद 23 मार्च की रात शिवसेना शिंदे गुट के समर्थकों ने मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की। शिंदे ने कहा, ‘इसी व्यक्ति (कामरा) ने सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, अर्नब गोस्वामी और कुछ उद्योगपतियों पर टिप्पणी की थी। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। यह किसी के लिए काम करना है।’ इस बीच तोड़फोड़ की घटना को लेकर कुणाल कामरा ने कहा- वह शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे और मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ की आलोचना की, जहां कॉमेडी शो रिकॉर्ड किया गया था। शिवसेना क्यों इस पैरोडी को शिंदे से जोड़कर देख रही कामरा पर FIR दर्ज, कॉल रिकॉर्डिंग की जांच होगी
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर 24 मार्च को FIR दर्ज हुई। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा- कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, CDR और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी। हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है। इधर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की टीम ने यूनीकॉन्टिनेंटल होटल पर कार्रवाई की। शिवसेना (शिंदे) के कार्यकर्ताओं ने इस पैरोडी को महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक कमेंट माना और रविवार रात को यूनीकॉन्टिनेंटल होटल में तोड़फोड़ की। कुल 40 शिवसैनिकों पर FIR हुई। कुणाल कामरा को पुलिस ने 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस अब तक उन्हें दो समन जारी कर चुकी है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *