काले चने में कैल्शियम आयरन और प्रोटीन प्रचुर मात्रा में होता है जो सेहत के लिए बेहतरीन है। इसके साथ ही इसे बनाने में आपको किसी भी तेल या मसाले की जरूरत नहीं है जिसके कारण ये हेल्दी स्कैक्स जल्दी बन भी जाता है।
कैल्शियम और आयरन का भंडारा है काला चना, जानें झटपट कैसे तैयार करें चना चाट की रेसिपी, नोट करें विधि
