भास्कर अपडेट्स:अडाणी देशभर में 20 स्कूल खोलेंगे,‎ 2 हजार करोड़ रुपए का फंड‎ देंगे

भास्कर अपडेट्स:अडाणी देशभर में 20 स्कूल खोलेंगे,‎ 2 हजार करोड़ रुपए का फंड‎ देंगे

अडाणी समूह ने देशभर में कम से ‎कम 20 स्कूल खोलने के लिए ‎2,000 करोड़ रुपए दान देने की‎ सोमवार काे घोषणा की। यह घोषणा‎ समूह के संस्थापक गौतम अडाणी के ‎छोटे बेटे की शादी के दौरान ‎10,000 करोड़ रुपए की चैरिटी के ‎हिस्से के रूप में की गई है। अडाणी ‎फाउंडेशन ने जेम्स एजुकेशन के‎ साथ मिलकर देशभर में शिक्षा के‎मंदिर स्थापित करने की योजना बनाई‎ है। पहला अडाणी जेम्स स्कूल ऑफ‎ एक्सीलेंस 2025-26 के शैक्षणिक‎ वर्ष में लखनऊ में शुरू होगा। आज की अन्य बड़ी खबरें… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़- घटनाएं रोकने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका; NDMA की रिपोर्ट लागू करने की मांग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दो दिन बाद भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई। जनहित याचिका में केंद्र और अन्य को भीड़ मैनेजमेंट पर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA)की रिपोर्ट लागू करने के निर्देश देने की मांग की गई है। साथ ही रेलवे स्टेशनों और प्लेटफार्मों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का निर्देश देने की भी मांग की गई है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *